रायपुर। राजधानी में शिवसेना की ओर से भगवान श्री रामचंद्र के जन्मोत्सव पर रामनवमी की शोभायात्रा 16 अप्रैल को आयोजित की गई है। यह शोभायात्रा शाम चार बजे विंट्ठल मंदिर, फूल चौक, नवीन बाजार से निकाली जाएगी। शोभायात्रा का नेतृत्व शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार करेंगे।
गुरुवार को प्रेस क्लब में वार्ता में छत्तीसगढ़ शिवसेना के महासचिव रेशन जांगड़े ने बताया कि शोभायात्रा में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व शिव सैनिक शामिल होंगे। यह शोभायात्रा फूल चौक से नवीन बाजार होकर शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड़, सिटी कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, आजाद चौक, हांडीपारा, ललिता चौक, बढ़ईपारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एमजी रोड़, शारदा चौक होते हुए वापस फूल चौक नवीन बाजार में धर्मसभा के बाद समाप्त होगी।
वहीं, शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ अंचल के पंथी नृत्य, राऊत नाचा, आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर 30-35 झांकियां राजधानी रायपुर के विभिन्न वार्डों से आएगा। इस वर्ष ग्रामीण अंचल सांकरा, चरौदा, अभनप्र, नवापारा, राजिम से शोभायात्रा में शामिल होंगे।
गुढ़ियारी श्री संजीवनी हनुमान शिव मंदिर में शोभायात्रा आज
हनुमान जयंती के अवसर पर पहाड़ी चौक, गुढ़ियारी श्री संजीवनी हनुमान शिव मंदिर से शुक्रवार को कलश और शोभायात्रा शाम पांच बजे निकाली जाएगी। इसी तरह शनिवार को हनुमान जी और शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा सुबह आठ बजे होगा। रविवार को अखंड रामायण मानस सुबह आठ बजे शुरू होगा। इसी दिन रूद्राभिषेक सुबह 11 बजे, पुष्प श्रृंगार दोपहर तीन बजे और महाआरती शाम आठ बजे होगी। सोमवार को अखंड रामायण पाठ समापन हवन दोपहर एक बजे होगा। महाभोग भंडारा दोपहर तीन बजे से होगा।
भजन और भंडारा 16 को
श्री हनुमान जयंती के अवसर पर महामाया मंदिर सत्संग भवन के पास लाहोटी निवास में 16 अप्रैल को भजन और भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने दी।
सर्व ब्राह्मण सामूहिक उपनयन संस्कार 16 को
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर की ओर से आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में 16 अप्रैल को मुफ्त सर्व ब्राह्मण सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सभी वर्ग के ब्राह्मणों के लगभग 51 बच्चों का उपनयन कराया जाएगा। अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज देवास के अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र मिश्र, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज समिति भाटापारा के अध्यक्ष पं. अटल त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहेंगे।