
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: थाना कबीर नगर में दर्ज आनलाइन ट्रेडिंग ठगी के मामले में पुलिस ने इंदौर (मप्र) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाट्सएप ग्रुप के जरिए अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश कराने और रकम हड़पने में शामिल था।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुमित कुमार शुक्ला को चार नवंबर 2024 को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में ट्रेडिंग से अधिक प्रॉफिट का दावा कर एक एप डाउनलोड कराया गया। शुरुआत में लाभ दिखाकर प्रार्थी से अलग-अलग किस्तों में 26,07,429 रुपये जमा कराए गए। जब प्रार्थी ने लाभ की राशि निकालने (विड्राल) का प्रयास किया तो विड्राल नहीं हुआ।
ग्रुप संचालक देशाई नामक व्यक्ति ने विड्राल के लिए प्रॉफिट पर 18 प्रतिशत कमीशन की मांग की। कमीशन जमा करने के बाद भी राशि नहीं मिली और अतिरिक्त कमीशन की मांग की गई। पैसा न होने की बात कहने पर नोटिस जारी करने की धमकी दी गई। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ।
जांच में सामने आया कि इस तरह कुल 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रार्थी के अलग-अलग खातों से यूनियन बैंक के माध्यम से कुल 22,42,571 रुपये आरोपी अब्दुल मुशाहिद खान के नाम पर संचालित मेसर्स नेशनल ट्रेडर्स कंपनी के उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हुए थे।
यह भी पढ़ें- फर्जी सिम से म्यूल अकाउंट तक... साइबर ठगों की फैक्ट्री उजागर, 1,236 ठगी मामलों के 25 आरोपी गिरफ्तार
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर इंदौर (मध्य प्रदेश) से उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने अब्दुल मुशाहिद खान (51), निवासी ग्रीन पार्क सेक्टर-एक, पुरखाना अहमद का मकान, थाना चंदन नगर, जिला इंदौर (मप्र) को गिरफ्तार किया है।