रायपुर। Mask Compulsory In Rail Station: अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण जनसुरक्षा के मद्देनजर रायपुर स्टेशन का सोमवार को निरीक्षण किया। यात्रियों और स्टेशन में कार्यरत रेलकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रायपुर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था, टिकट बुकिंग ऑफिस का निरीक्षण किया। यात्रियों और रेलवे स्टाफ से रेल परिसर में आवश्यक रूप से मास्क पहनने की की बात कही।
साथ ही वेटिंग हॉल, आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि नईदुनिया लगातार यात्रियों की सूरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच जैसे प्रमुख विषयों को उठाता आ रहा है। लॉकडाउन लगे शहरों से रायपुर रेलवे स्टेशन में उतर रहे यात्रियों की जांच नहीं हो रही है, क्योंकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच होने के बाद ही ट्रेन से सफर करने दिया जा रहा है।
लिफ्ट, चलित सीढ़ी को सैनिटाइज की जाए
रायपुर स्टेशन में आते और जाते समय कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक नियमों की पालना और व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया। साथ ही रायपुर स्टेशन में स्थित चाइल्ड केयर सेंटर को भी देखा। निर्देश दिए कि स्टेशन के प्लेटफार्म, लिफ्ट, चलित सीढ़ी समेत बैठने की जगहों को जहा पर कई व्यक्ति बार-बार छूते हैं, उन्हें नियमित रूप से निश्चित अंतराल के बाद सैनिटाइज किया जाता रहे।
नियमों का पालन करना जरूरी
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर पर कोरोना को देखते हुए सभी नियमों का पालन करना जरूरी है, वहीं निरीक्षण के दौरान रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. विपिन वैष्णव, मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश सिंह पपोला, स्टेशन डायरेक्टर सहित रायपुर रेल मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।