रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। All India Mayors Association Meeting: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय महापौर संघ की 111 वीं कार्यकारिणी की बैठक में राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी सम्मिलित हुए। बैठक में देश के विभिन्न शहरों के महापौर अयोध्या पहुंचे थे, जहां सबने अपनी बातें रखीं। बैठक में एक-एक कर सभी महापौरों ने अपने सुझाव और मांगों को सबके समक्ष रखा।
जब महापौर एजा ढेबर की बारी आई तो उन्होंने न सिर्फ सुझाव दिए, बल्कि अल्प समय में हुए रायपुर के विकास कार्यों से सबको अवगत भी कराया। महापौर एजाज ने अपनी कार्यशैली और अपने विन को सबके समक्ष रखा। इससे कई महापौर प्रभावित दिखे। महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना संकटकाल के दौरान किए गए बेहतर प्रबंधन, सक्रिय सहभागिता की सबने प्रशंसा भी की।
अगली बैठक रायपुर में होगी
अखिल भारतीय महापौर संघ की बैठक में रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए एजाज ढेबर ने नवा रायपुर की परिकल्पना सबके समक्ष प्रस्तुत की। साथ ही अगली कार्यकारिणी की बैठक रायपुर में आयोजित करने का निमंत्रण भी दिया, जिसे महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन और अन्य सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
गौरतलब हो कि हाल ही में महापौर एजाज ढेबर को महापौर संघ का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था। बतौर राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद अयोध्या में यह उनकी पहली बैठक थी। बताते चलें कि रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड तैयार किए जाने की गतिविधियों को देखने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद वह अयोध्या के लिए रविवार को रवाना हो गए थे।