शहीद अरुण केशव सप्रे को 49वीं पुण्यतिथि पर महापौर ने किया नमन
नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन में शनिवार को भारतीय वायुसेना के टेस्टिंग पायलट स्क्वाड्रन लीडर शहीद अरुण केशव सप्रे की 49वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 21 Nov 2020 06:23:58 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Nov 2020 06:23:58 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन में शनिवार को भारतीय वायुसेना के टेस्टिंग पायलट स्क्वाड्रन लीडर शहीद अरुण केशव सप्रे की 49वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर एजाज ढेबर ने शहीद अरुण केशव सप्रे को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर ने कहा कि शहीद अरुण की शहादत को सदैव सम्मान स्मरण किया जाएगा, क्योंकि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कार्यक्रम में नगर निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, जोन नौ अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा समेत शहीद अरुण केशव सप्रे के स्वजन अनुराधा, अरुणाभ, गिरीश सप्रे आदि लोग उपस्थित थे। बता दें कि शहीद अरुण केशव सप्रे 21 नवंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की युद्ध संबंधित तैयारियों के मध्य मारुत नामक वायुसेना के युद्धक विमान की टेस्टिंग करते हुए शहीद हो गए।
--------------------
छठ पूजा में शामिल हुए महापौर ढेबर
रायपुरा खारुन नदी के तट पर महादेवघाट में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने उदयाचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया। छठी मइया की आराधना और पूजन में शामिल होकर नागरिकों शुभकामनाएं दी। छठी मइया से सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शांति प्रदान करने प्रार्थना की। ढेबर ने सभी नागरिकों से कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाने की अपील की। इस अवसर पर नगर निगम के एमआइसी सदस्य सुंदर जोगी, निगम जोन नौ के जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, जोन पांच अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव समेत उत्तर भारतीय संघ छठ महापर्व आयोजन समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।