रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ अफसर अपनी मनमर्जी से ही कामकाज चलाते हैं। कुछ ऐसे हैं जिनको अपने विभाग के आंकड़ों की जानकारी तक नहीं है। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को राज्य भर के स्कूली शिक्षा अफसरों की बैठक में हुई। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला और सचिव डा. कमलप्रीत ने शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल किए तो अफसर सही आंकड़े नहीं बता पाए। ऐसे में मंत्री और अफसर भड़क गए और अफसरों को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, गरियाबंद और बलौदाबाजार के डीईओ बिना जानकारी के ही बैठक में शामिल हो गए थे। अफसरों ने पूछा कि आपके यहां शिक्षकों की भर्ती कितनी हुई है। कितने पद खाली हैं और स्वामी आत्मानंद स्कूल में कितनी भर्ती हो पाई है ? इन सवालों का जवाब नहीं मिलने पर सचिव और प्रमुख सचिव ने जमकर फटकार लगाई। इस दौरान रायपुर के संयुक्त संचालक बिना सूचना के ही बैठक से नदारद रहे।
इसे लेकर अधिकारियों में गुस्सा दिखा। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम जानकारी तो दी जा सकती थी कि वह शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं। बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव डा. कमलप्रीत सिंह, प्रबंध समग्र शिक्षा के संचालक नरेंद्र कुमार दुग्गा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक डी.राहुल वेंकट, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी.के. गोयल सहित संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री बोले होगी कड़ी कार्रवाई
इधर, स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अफसरों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अब कोरोना की स्थिति ठीक है। अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में तेजी लाएं। ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
30 सितंबर तक भरें स्वामी आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पद
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डा. आलोक शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति 30 सितंबर अनिवार्य रूप से करने, बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला देने के साथ ही विद्यार्थियों को गणवेश एवं लोगो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध हो।
राजधानी समेत प्रदेशभर में अब हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. टेकाम ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर प्रत्येक जिले में एक-एक हिंदी माध्यम स्कूल खोलने के लिए अपनी-अपनी कार्य योजना जल्द भेजें।