रायपुर में सात साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश, शोर मचाया तो बदमाश ने चाकू से किया जानलेवा हमला
Raipur News: सात साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश की, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम होने पर बदमाश ने गला रेत दिया।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 04 Aug 2022 11:49:54 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Aug 2022 02:06:22 PM (IST)
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में सात साल के मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश की, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम होने पर बदमाश ने मासूम पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया। हमले में घायल बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वारदात के बाद आरोपित भागते हुए नजर आ रहा है। फरार आरोपी की शेख कुर्बान के रूप में पहचान हुई है। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। यह पूरी टिकरापारा थाना का है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि पिछले साल चौरसिया कालोनी में 12 अगस्त को मुस्तफा नाम के एक बच्चे का अपहरण हुआ था। साल बीतने के बाद भी अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मुस्तफा का जिस दौरान अपहरण हुआ उस दौरान भी बारिश हो रही थी और कल जो घटना हुई उसमें भी बारिश हो रही थी।News Update....