Raipur Crime: बाइक पर घूम-घूमकर लूटता था मोबाइल, गिरफ्तार
पिछले एक हफ्ते के भीतर बाइक सवार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के हाथ से मोबाइल लूटे।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sun, 04 Sep 2022 09:44:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Sep 2022 09:44:12 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में एक बाइक सवार पिछले कई दिनों से राह चलते लोगों के मोबाइल लूट रहा था, जिसे पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। पिछले एक हफ्ते के भीतर बाइक सवार ने सरस्वतीनगर, आजाद चौक, डीडीनगर और पुरानी बस्ती इलाके में आधा दर्जन से अधिक लोगों के हाथ से मोबाइल लूटे। फिलहाल लूट के शिकार छात्र और आटो चालक ने ही थाने में शिकायत की है। पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का केस दर्ज कर किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वतीनगर इलाके के जवाहरनगर अग्रसेन छात्रावास में रहकर बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे शुभम अग्रवाल (21) शुक्रवार सुबह 11.30 बजे अपने दोस्त तेजस गबेल के साथ अनुपम गार्डन के पास डंगनिया जाने वाले रास्ते में रोड किनारे नाश्ता करने के लिए खड़ा था। इस दौरान तेजस का एप्पल आइ फोन 11 मोबाइल लेकर वह गेम खेलने लगा। तभी पीछे से बाइक क्रमांक सीजी 04 एचवी 6323 पर सवार युवक पीछे से पहुंचा और अचानक शुभम के हाथ में छपट्टा मारकर मोबाइल लेकर तेजी से भाग निकला।
बाइक सवार ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, इसलिए उसका हुलिया शुभम नहीं देख पाया। इससे एक दिन पहले लुटेरे ने आजाद चौक इलाके में भी मोबाइल लूटा था। दरअसल मठपुरैना सिमरन सिटी निवासी पेशे से आटो चालक शिवराम साहू (42) गुरुवार की शाम 4.30 बजे भाठागांव से सवारी लेकर मोदी हास्पिटल समता कालोनी पहुंचा। सवारी उतार कर वह हास्पिटल के बाहर आटो में बैठा था।
उसी समय सांवले रंग का एक युवक होंडा साइन बाइक पर सवार होकर अग्रसेन चौक तरफ से आया और शिवराम को धक्का देकर शर्ट की जेब में रखा मोबाइल निकालकर भाग गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब लुटेरे का कोई पता नहीं चला, तब शिवराम ने थाने में आकर शिकायत लिखाई। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपित को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से लूटे गए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुए हैं।