यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायपुर से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है लेट, यात्री हलाकान
Indian Railway News: रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंब से पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से ट्रेनों के विलंब से आने की वजह से यात्रियों को स्टेशन में बैठकर घंटों इंतजार करना
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 27 Nov 2022 11:58:21 AM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Nov 2022 02:02:43 PM (IST)

रायपुर। Indian Railway News: रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंब से पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से ट्रेनों के विलंब से आने की वजह से यात्रियों को स्टेशन में बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे का आनलाइन सिस्टम भी ट्रेनों की सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है। आनलाइन में जितना समय विलंब होना बताया जा रहा है, उससे कहीं अधिक समय के बाद ट्रेन स्टेशन पर पहुंच रही है। आनलाइन सिस्टम पर भरोसा कर यात्री जब स्टेशन पहुंच रहे हैं तब तक ट्रेनें रवाना हो चुकी होती हैं।
ओएचई तार टूटते ही थमे ट्रेनों के पहिए
कोचिंग डिपो के पास शनिवार की शाम 5.30 बजे अचानक ओएचई तार टूट गया। चार ट्रेनें जोनल स्टेशन में खड़ी रही। वहीं बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को उसलापुर रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया। इस ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया। हालांकि, जब उन्हें समस्या बताई गई तो यात्री शांत हुए और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करने लगे। पांच घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। घटना के समय मुंबई-हावड़ा मेल बिलासपुर पहुंचने वाली थी। तार टूटने के कारण ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया।
वहीं, हीराकुंड एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस भी स्टेशन में खड़ी हो गई। इसके अलावा बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस उसलापुर पहुंच गई थी। लेकिन तय समय पर नहीं छूटी और इसे स्टेशन में रोक दी गई। मुंबई-हावड़ा मेल शाम छह बजे से आउटर पर खड़ी रही और रात 10 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसी तरह हीराकुंड एक्सप्रेस रात आठ बजे से रात 9:50 बजे तक, बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस शाम 7.20 बजे से रात 11 बजे तक, बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस शाम 6.20 बजे से रात 10.30 बजे तक स्टेशन में खड़ी रही।