भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मुक्तिनाथ पांडेय
भोजपुरी समाज की बैठक में मुक्तिनाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष, रविंद्र सिंह को छत्तीसगढ़ प्रभारी मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद शंखनाद से उनका स्वागत किया गया। भोजपुरी भवन बिरगांव में आयोजित बैठक में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संस्थापक डा. जौहर शफियावादी भी मौजूद थे।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 13 Oct 2020 08:58:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Oct 2020 08:58:40 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
भोजपुरी समाज की बैठक में मुक्तिनाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष, रविंद्र सिंह को छत्तीसगढ़ प्रभारी मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद शंखनाद से उनका स्वागत किया गया। भोजपुरी भवन बिरगांव में आयोजित बैठक में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संस्थापक डा. जौहर शफियावादी भी मौजूद थे। पांडेय ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि व अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पूर्व अध्यक्ष स्व. गौतम सिंह के सपनों को साकार करने में योगदान देंगे।