
रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम रायपुर ने आम लोगों की सुविधा के लिए मौदहापारा स्थित सिंधी बाजार में सुलभ शौचालय बनाया था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने मिलकर शौचालय को न केवल तोड़ दिया बल्कि वहां पर अवैध तरीके से दुकान और गोदाम बनाकर करोबार करने लगे। निगम के अधिकारियों को इसकी भनक सालों बाद अब जाकर लगी। आयुक्त के पास शिकायत पहुंचने पर मामले में चार दुकानदारों को निगम ने नोटिस जारी किया है। अब इन दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की तैयारी की जारी है।
निगम के जोन क्रमांक दो के कमिश्नर विनोद पांडेय, कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन ने बताया कि गुजराती स्कूल के पास सिंधी बाजार में सार्वजनिक शौचालय को तोड़कर दुकान और गोदाम बनाए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर मौके पर जाकर जांच करने पर शिकायत सही पाया गया। दरअसल, यह शौचालय बहुत पुराना है। पहले यह क्षेत्र निगम के जोन क्रमांक सात और चार में आता था। वर्तमान में यह क्षेत्र जोन क्रमांक दो के अंतर्गत आता है। वही इस मामले में चार दुकानदारों को निगम ने नोटिस जारी किया है।
सात साल पहले भी खदेड़ा था
जोन क्रमांक चार के जोन कमिश्नर रहे संतोष पांडेय ने बताया कि साल 2015-2016 में वहां पर अवैध कब्जे होने की शिकायत पर बुलडोजर भेजकर उन दुकानों को तोड़ दिया गया था। इसके बाद यहां फिर से दुकानें बना ली गई। जांच के बाद नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर संबंधित चार कब्जे धारियों दिलीप जायसवाल, महावीर जायसवाल, मुकुलकांत अग्रवाल और जरहुल अहमद को नोटिस जारी की गई है।
महापौर ने किया दौरा
महापौर ऐजाज ढेबर ने जोन क्रमांक 10 अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 57 लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के अंतर्गत कैनल लिंक रोड से लगे न्यू भारत नगर बस्ती से गुजरने वाले नाले एवं गुरमुख सिंग नगर बस्ती, कृष्ण नगर के सामुदायिक भवन, आदर्श नगर के आंगन बड़ी केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर महापौर ने अधिकारियों को नालों की साफ-सफाई एवं उनकी जर्जर बाउंड्री वॉल को सही कराने का आदेश दिया।