नक्सली हमले में हिड़मा का नाम
बुरकापाल में सीआरपीएफ जवानों पर हमले में एक बार फिर नक्सल कमांडर हिड़मा का नाम सामने आ रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 25 Apr 2017 11:39:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Apr 2017 12:21:02 AM (IST)
रायपुर। बुरकापाल में सीआरपीएफ जवानों पर हमले में एक बार फिर नक्सल कमांडर हिड़मा का नाम सामने आ रहा है।
हिड़मा नक्सलियों के मिलिट्री दलम नंबर-1 का कमांडर है। उस पर 25 लाख का इनाम घोषित है। वह दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर तीनों जिलों में नक्सल लड़ाकों का नेतृत्व करता है।
मार्च में भेज्जी के पास कोत्ताचेरू में सीआरपीएफ जवानों पर हमले में उसका नाम सामने आया था। इससे पहले भी झीरम घाटी में 2013 में सीआरपीएफ पर हमले में उसकी भूमिका बताई गई थी, उसी के बाद से यह नाम चर्चा में है।
हर हमले के बाद माना जाता है कि उसका ठिकाना आसपास होता है। ये खबर भी चर्चा में है कि जनवरी 2017 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिड़मा मारा गया है। हालांकि इसकी पुष्ठि नहीं हुई है।