रायपुर/सुकमा। Chhattisgarh News: नक्सलवाद को लेकर हमारी रणनीति विकास, विश्वास व सुरक्षा है इसलिए किसानों की ऋण माफी, धान व लघु वनोपज खरीदी, वन अधिकार पट्टा देकर आदिवासियों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि सुकमा जिले में पहली बार सारे पंचायत में चुनाव हुए हैं। सुकमा ही नहीं बल्कि बस्तर की जनता का विश्वास सरकार के प्रति जगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सुकमा में आयोजित जनसभा में उक्ताशय की बातें कहीं।
मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर 11:30 बजे हेलीकाप्टर से जिला मुख्यालय स्थित कुम्माहरास हेलीपेड पर पहुंचे। उनके साथ मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व सांसद दीपक बैज मौजूद रहे। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन, जिला ग्रंथालय, व्यायामशाला में पहुंचकर उसका लोकार्पण किया। वहां मौजूद बच्चों और युवाओं से संवाद किया।
जनहित में काम कर रही प्रदेश सरकार
मंत्री कवासी लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने कई फैसले लिए हैं। खासकर बस्तर में तेंदूपत्ता हो या फिर वनोपज खरीदी, आज किसान को फसल का अच्छा दाम मिल रहा है। हर जिला मुख्यालय में अंग्रेजी स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे अब बच्चे अंग्रेजी में बोल रहे हैं। देश की पहली छत्तीसगढ़ सरकार है, जो गोबर खरीद रही है। गांव से लेकर शहर व हर वर्ग के हित में सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। आने वाले दिनों में सुकमा के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री के साथ ही सभा को मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने संबोधित किया। इस दौरान बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, करण देव, महेश्वरी बघेल, राजू साहू, कलेक्टर विनित नंदनवार, एसपी केएल धुव मौजूद रहे।