NTSE राष्ट्रीय प्रतिभा खोज : परीक्षा के दूसरे चरण में रायपुर के नीरज ने बाजी मारी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज : नीरज बांडेय ने एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के दूसरे दौर के लिए अर्हता प्राप्त की।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 19 Jul 2021 05:55:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Jul 2021 05:55:51 PM (IST)

रायपुर । राष्ट्रीय प्रतिभा खोज : राजधानी के कृष्णा पब्लिक स्कूल कमल विहार डूंडा के छात्र ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 के दूसरे दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। नीरज बांडेय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के दूसरे दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।
यह दो चरणों में आयोजित किया जाता है जिसमें पहला राउंड सैट और मैट होता है। इस बीच इस परीक्षा का एकमात्र उद्देश्य योग्य और संभावित उम्मीदवारों को विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है। एनटीएसई मानदंड के अनुसार उच्चतर माध्यमिक स्तर की छात्रवृत्ति राशि 1,250 रुपये, स्नातक / स्नातकोत्तर को 2,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी और पीएचडी कार्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति यूजीसी के मानदंडों के अनुसार उपलब्ध होगी।
कृष्णा पब्लिक स्कूल कमल विहार, डूंडा की प्राचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने कहा कि केपीएस 2013 से एनटीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और इस साल भी स्कूल के नीरज बांडेय ने स्कूल की इस परंपरा को बनाए रखा और बेहतर प्रदर्शन स्कूल के साथ ही पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर केपीएस स्कूल के गणमान्य पदाधिकारियों और शिक्षकों ने छात्र नीरज बांडेय को बधाइयों के साथ ही साथ अगले दौर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। नीरज की इस उपलब्धि पर शाला परिवार अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।