बिलासपुर-पटना और विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का नंबर बदला
त्योहार के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02843/02844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक करने की घोषणा की गई थी।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 18 Oct 2020 06:23:48 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Oct 2020 06:23:48 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
त्योहार के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02843/02844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक करने की घोषणा की गई थी। रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर-पटना के मध्य चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के गाड़ी नंबरों में परिवर्तन किया गया है। अब यह गाड़ी 02893/02894 बिलासपुर-पटना- बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के नंबरों से चलेगी। इसी तरह पूर्वी तटीय रेलवे (इस्ट कोस्ट रेलवे) द्वारा ट्रेन संख्या 02817/ 02818 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई थी। इस गाड़ी की संख्या में भी परिवर्तन किया गया है। अब यह गाड़ी 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन सुपर फास्ट इस नंबर के साथ सप्ताह में पांच दिन चलाए जाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।