NIT Raipur: "एआई और डाटा साइंस बेस्ट इमर्जिंग ट्रेंड्स इन अर्थ साइंस" पर अटल एफडीपी का आयोजन
एनआईटी रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस विषय के तहत अटल एफडीपी का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम को कुल 14 सत्रों में बांटा गया है। ...और पढ़ें
By Abhishek RaiEdited By: Abhishek Rai
Publish Date: Thu, 10 Nov 2022 06:08:46 PM (IST)Updated Date: Thu, 10 Nov 2022 06:08:46 PM (IST)

रायपुर। एनआईटी रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस विषय के तहत अटल एफडीपी का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को कुल 14 सत्रों में बांटा गया है और प्रत्येक सत्र के दो उप सत्र हैं। कार्यक्रम में देश के उच्च संस्थानों के प्रोफेसरों द्वारा विभिन्न विषयों में व्याख्यान दिया जाएगा जिसमें मल्टी सेंसर रिमोट सेंसिंग डाटा प्रोसेसिंग, फ्यूचर रिसर्च ट्रेंड्स इन एआई, डाटा साइंस एंड अर्थ साइंस, डाटा कलेक्शन एंड डाटा इंटरप्रिटेशन इन हाइड्रोजियोलाजी, इंडियन वैल्यू एंड एथास, क्लासरूम कंडक्ट एंड बिहेवियर, टीचिंग प्रैक्टिस इन लैब, लाइफ एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि शामिल है।
बता दें सात नवंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 18 नवंबर को होगा। पहले चरण में कार्यक्रम का आयोजन सात से 12 नवंबर तक आनलाइन मोड तथा 14 से 18 नवंबर तक आफलाइन मोड में किया जाएगा। यह कार्यक्रम ए.आई.सी.टी.ई. के तहत प्रायोजित है तथा इसका आयोजन डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा डिपार्टमेंट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी के द्वारा किया जा रहा है।
इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आर. के. त्रिपाठी एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. दिलीप सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक एनआईटी रायपुर की निदेशक (प्रभारी) डा. ए.बी. सोनी और संरक्षक, डीन (शोध एवं अधिष्ठाता) डा. प्रभात दीवान हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नरेश कुमार नागवानी तथा डिपार्टमेंट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मृदु साहू हैं ।