Corona Treatment: ट्रीटमेंट प्रोटोकाल में सिटी स्कैन स्कोर नहीं, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेबल आधार- डॉ. ओपी सुंदरानी
Corona Treatment: पल्स ऑक्सीमीटर अपने पास लेकर रखिए। दिन में कम से कम चार बार ऑक्सीजन लेवल रीडिंग लें।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Wed, 28 Apr 2021 04:32:44 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Apr 2021 04:32:44 PM (IST)

रायपुर। Corona Treatment: चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ओपी सुंदरानी (एमबीबीएस एमडी) ने कहा है कि दुनिया के किसी भी ट्रीटमेंट प्रोटोकाल में सिटी स्कैन के स्कोर के आधार पर कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं किया जा रहा है। सारे ट्रीटमेंट की गाइडलाइंस सिर्फ और सिर्फ ऑक्सीजन सेचुरेशन लेबल है।
डॉ. सुंदरानी ने कहा कि लोगों में अभी सामान्यतौर पर एक चीज देखी जा रही है। मुझे भी दिन में कम से कम 50 ऐसे फोन आते है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं और मेरा सिटी स्कोर 15 या नौ है आदि-आदि। जब मैं उनसे पूछता हूं कि ऑक्सीजन सेचुरेशन कितना है तो वे कहते हैं कि चेक करके बताता हूं।
डॉ. सुंदरानी ने कहा जितने पैसों में आप सिटी स्कैन कराते हैं, उससे अच्छा आप एक पल्स ऑक्सीमीटर अपने पास लेकर रखिए। दिन में कम से कम चार बार ऑक्सीजन लेवल रीडिंग लें। छह मिनट का वाक टेस्ट (पैदल चलना) करें। ये दोनों ऐसे टेस्ट है जो घर बैठे हो जाते हैं, जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।
तो वे सारे लोग जो कोरोना महामारी की वजह से संक्रमित हैं या जिनकी रिपोर्ट नहीं मिली है और उनमें महामारी के लक्षण दिख रहे हैं, वे दिन में तीन से चार बार ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग अवश्य करें। जहां तक हो सके भीड़ में जाने से बचें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
ऑक्सीमीटर में ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत या उससे नीचे होने या वाक ( चलने) के बाद आक्सीजन लेवल से 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट होने पर है, आपको तुरन्त मेडिकल अटेंशन की जरूरत है।