रायपुर। Corona Vaccination: संकल्प फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना महामारी में लोगों की हर संभव मदद के उद्देश्य से कोविड-19 में सेवा ही संकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में शनिवार से कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान के तहत डॉक्टरों के परामर्श और समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया। संकल्प फाउंडेशन के प्रथम वर्चुअल जनजागरण व डॉक्टरों के परामर्श कार्यक्रम में एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर और एम्स के विशेषज्ञ डॉ. अजय बेहरा ने कोरोना को लेकर परामर्श दिया और सवालों का जवाब दिया।
एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि वैक्सीन के एक डोज के बाद संक्रमित होने पर संक्रमण के ठीक होने के बाद डॉक्टर से परामर्श कर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने की सलाह दी है। उन्होंने तीसरे डोज की आवश्यकता को नकार दिया है। विशेषज्ञों ने कोरोना से बचाव व सावधानी के साथ-साथ संक्रमित होने पर क्या करें, क्या न करें, किन मरीजों को अस्पताल जाने की आवश्यकता है, संक्रमण की किस स्थिति में होम आईशोलाशन से ही ठीक हो सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी।
रेमडेसिविर इंजेक्शन और उसकी आवश्यकता पर भ्रांति को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि यह कोई राम बाण नहीं है। प्री-कोविड और पोस्ट-कोविड सावधानी एवं डाइट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एम्स के विशेषज्ञों ने उन लोगों को पोस्ट कोविड डिसेज को लेकर अधिक सावधानी बरतने कहा जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। वैक्सिनेशन अनिवार्य रूप से करवाने की सलाह देते हुए विशेषज्ञों ने वैक्सिनेशन के बाद संक्रमित होने पर जल्द रिकवरी व कम नुकसान होने की जानकारी दी।
इस मौके पर नईदुनिया के संपादकीय प्रभारी सतीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. हिमांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लाहोटी, भाजपा संगठन माहामंत्री पवन साय, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बाडरे, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू, प्रसिद्ध उद्योगपति चतुर्भुज अग्रवाल, जगदीश बंसल, समाज प्रमुख रामप्रकाश श्रीवास्तव, विजय दम्मनि, प्रकाश सोनी, राजेश वासवानी, राजेश छोरानी, दीपक म्हस्के, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. जेपी शर्मा, उमेश घोरमोड़े, राजेश गुप्ता, शुभम पौराणिक, अभिजीत पांडेय सहित संकल्प फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।
संकल्प फाउंडेशन पहुंचा रहा राहत
संकल्प फाउंडेशन के संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनजागरण के साथ-साथ संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्लाज्मा बैंक की स्थापना, ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाना, स्टीम वेपोराइजर का वितरण, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, रक्त उपलब्ध करवाना, अस्पताल में दाखिला के लिए व्यवस्था और प्रयास, दवाई बैंक की स्थापना, टीकाकरण व पंजीयन में सहायता, मास्क व सैनिटाइजर वितरण, जरूरतमंदों को भोजन का वितरण जैसे कार्य किया जा रहा हैं।
परामर्श के लिए इन नंबरों से कर सकते है संपर्क
संकल्प फाउंडेशन के जनजागरण अभियान से जुड़ कर डॉक्टरों के परामर्श का लाभ लेने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। - 9407926372, 9685772222, 9713770007, 8982111772, 9691561234, 7581919191 नंबर हैं।