रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में उत्तरपुस्तिकाओं में परिवर्तन के बाद अब ओपन स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। पहली बार राज्य ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं दोनों बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को ओएमआर पत्रक वाली उत्तर पुस्तिका मिलेगी। हाई और हायर सेकंडरी स्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं में अब छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा दिनांक, परीक्षा कोड, परीक्षा का विषय और विषय कोड पहले ही प्रकाशित रहेगा। इसके लिए कॉपियों में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस साल ओपन बोर्ड परीक्षा में एक लाख 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गौरतलब है कि माशिमं ने इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया है। इसके पहले डीएलएड पूरक की परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया गया था।
260 में 52 संवेदनशील, कलेक्टरों को कड़ा पत्र
ओपन स्कूल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने कलेक्टरों को कड़ा पत्र लिखते हुए ओपन स्कूल बोर्ड की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण को रोकने के लिए गंभीरता बरतने के लिए कहा है। इस बार ओपन स्कूल के दर्जनों परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। प्रदेश में 260 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं । इनमें 52 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील बनाए गये हैं। यहां न सिर्फ नकल उड़नदस्ता दल का पहरा रहेगा, बल्कि पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए यह होगी सहूलियत
ओपन बोर्ड के उपसचिव एके सारस्वत ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए पहली बार यह सहूलियत होगी कि उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं में अब अपना रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा दिनांक, परीक्षा कोड, परीक्षा का विषय और विषय कोड नहीं लिखना पड़ेगा। वे सिर्फ अपना प्रश्न पत्र का सेट अंकित करेंगे। परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर चेक करना जरूरी है।
कॉपियों की रहेगी गोपनीयता
परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिका को ओएमआर शीट से ढंक दिया जाएगा। इससे पहचान नहीं होगी। गौरतलब है कि ओपन स्कूल में पिछले साल कॉपियों के बदलने का खेल सामने आया था, लिहाजा ओएमआर शीट लगाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इस प्रक्रिया में छात्र को उत्तरपुस्तिका के भाग ए और भाग बी में मात्र प्रश्न पत्र का सेट अंकित करना होगा। 40 पेज उत्तरपुस्तिका के ऊपर दो पृष्ठ की ओएमआर शीट लगाई जाएगी। इसके तीन भाग होंगे। भाग ए, बी और सी। तीनों भाग में आवश्यक जानकारियां पहले से प्रकाशित होंगी। ओएमआर शीट के पेज भाग पर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
28 मार्च से शुरू हो रही है परीक्षा
राज्य ओपन स्कूल ने दसवीं-बारहवीं परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ओपन स्कूल की ओर से संचालित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव का असर छात्रों की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के कई प्रश्न पत्रों का शेड्यूल बदल दिया गया है। नौ से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं का रद कर दिया गया है। नौ अप्रैल को प्रस्तावित 10वीं हिन्दी की परीक्षा अब 27 अप्रैल को होगी। 10 अप्रैल को प्रस्तावित 12वीं भूगोल की परीक्षा अब 29 अप्रैल को होगी। 11 अप्रैल को प्रस्तावित 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। 12 अप्रैल को प्रस्तावित 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा अब एक मई को होगी। 15 अप्रैल को 10वीं की अर्थशास्त्र की प्रस्तावित परीक्षा अब पांच मई को होगी और 16 अप्रैल को प्रस्तावित बारहवीं हिन्दी की परीक्षा अब तीन मई को होगी।
वर्जन
माशिमं की दसवीं बोर्ड परीक्षा की तरह ही ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है। - प्रोफेसर वीके गोयल, सचिव, राज्य ओपन स्कूल
---------