रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना काल में बनाए गए नियमों के तीन साल के बाद अब जनरल टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा संभव होगी। हालांकि जुलाई माह से पहले ये प्रक्रिया लागू नहीं हो पाएगी। कोरोना काल में ट्रेनों में आरक्षण के नियमों में परिवर्तन किया गया था। यात्रा से 120 दिन पहले बुकिंग कराई जा रही है। इस नियम के कारण 30 जून तक का आरक्षण भर चुका है। इसलिए जनरल टिकट को लेकर दिया गया आदेश जुलाई माह से ही लागू हो पाएगा। इसके साथ ही कोरोना से बंद हुई ट्रेनों में 15 प्रतिशत को फिर से शुरू करने का आदेश भी दिया गया है। इस नियम के लागू होने से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तक के यात्रियों को राहत मिलेगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड के मार्केटिंग विभाग के डायरेक्टर विपुल सिंघल के हस्ताक्षर से जारी आदेश मिला है। आदेश में कहा गया है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगियां होती हैं। इसमें अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमति होती है। कोविड-19 की वजह से इस व्यवस्था को बंद किया गया था। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह पूरी तरह आरक्षित हैं।पहले टिकट लेकर सीधे ट्रेन में बैठ जाते थे। अब उसी आदेश को पुन: बहाल किया जा रहा है।
एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा फिलहाल नहीं
पिछले दिनों यात्रियों की सुविधा के लिए मासिक पास बनाने का आदेश जारी किया गया, लेकिन यह सुविधा सिर्फ लोकल, पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों के लिए ही दिया जा रहा है। पहले एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल बोगी में बैठने के लिए मासिक पास की सुविधा थी। फिलहाल इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, इसकी वजह से हजारों यात्री मासिक पास की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
पटरी पर दौड़ेगी कुछ और बंद ट्रेने
रेलवे बोर्ड ने कोविड-19 की वजह से बंद की गई जोन की करीब 15 फीसद ट्रेनों को पुन: ट्रैक पर लाने का आदेश दिया है। इससे कोरोना काल से पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों जल्द ही पटरी पर दौड़ने की संभावना है। फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं की गई है। इन दिनों रायपुर, दुर्ग रेलवे स्टेशन से दर्जन भर से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। इसमें कुछ नियमित हैं तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में दो दिन या तीन दिन चल रही है। कुछ ट्रेनें सप्ताह में एक ही दिन चल रही हैं। ट्रेनों को आने वाले दिनों में नियमित चलाया जाना है।
यात्रियों को मिलेगी राहतः स्टेशन डायरेक्टर
रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड से यात्रियों को राहत दी गई है। एक जुलाई से जनरल टिकट लेकर यात्री अब एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। कोरोना संकटकाल के दौरान बंद की गई कुछ ट्रेने भी आने वाले दिनों में चलने लगेगी।