रायपुर। Inflation March: रायपुर जिला NSUI अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने गांधी मैदान से लेकर राजीव चौक तक छात्र महंगाई मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइक और सिलेंडर को बैलगाड़ी के ऊपर लादकर छात्र खुद बैल बनकर ढो रहे थे। मोटरसाइकिल की अर्थी को छात्र कांधा दे रहे थे। जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि देश में जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इससे सबसे ज्यादा परेशान मध्यम वर्गीय छात्र हो रहे हैं।
स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र पूरी तरह से अपने माता पिता पर निर्भर होता है। फीस भरने से लेकर स्कूल कॉलेज कोचिंग आने जाने तक का खर्च माता-पिता वहन करते हैं। कोरोनकाल में लाखों छात्रों ने अपने माता-पिता को खो दिया है और करोड़ों लोगो को नौकरी गवानी पड़ी उसके बावजूद भी केंद्र में बैठी मोदी सरकार को न देश की चिंता है और न देशवासियों की और न देश के छात्रों की। सामान्य छात्र के लिए पेट्रोल डीज़ल इतना महंगा होने पर गाड़ी से अब स्कूल कॉलेज कोचिंग तक पहुंच पाना अब नामुमकिन दिखाई देने लगा है।
पेट्रोल का दाम अब शतक लगा चुका है। मोटरबाइक और कार में सफर करना जो सामान्य सी बात है, कुछ दिनों में इसे लक्जरी में गिना जाने लगेगा। केंद्र सरकार की नाकामियां ही हैं, जो पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। हम रायपुर सांसद के पास यह मांग लेकर जा रहे थे या तो हमें सस्ता पेट्रोल उपलब्ध करवाए या फिर हमारी गाड़ियां रखें क्योंकि अब यह हमारे किसी काम की नहीं। हम इतना महंगा पेट्रोल-डीजल डाला पाने में सक्षम नहीं है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हेमंत पाल, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर, विनोद कश्यप, जिला महासचिव निखिल वंजारी, प्रशांत गोस्वामी, हरिओम तिवारी, महताब हुसैन, राजकुमार यादव, केशव सिन्हा, अंकित शर्मा, आलोक सिंह, इमरान, अभिषेक, भूपेश, बगावेश, वैभव, भूपेंद्र, अनिकेत, अमर, रवि आदि उपस्थित थे।