ट्रेन के एसी कोच में तस्कर ट्राली बैग में छिपाकर ओडिशा से यूपी ले जा रहे थे गांजा, पुलिस के हत्थे चढ़े
ओडिशा से 38 किलो गांजा उत्तर प्रदेश ले जा रहे दो आरोपितों को जीआरपी पुलिस ने रायपुर स्टेशन से पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। ...और पढ़ें
By Ashish Kumar GuptaEdited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 31 Oct 2022 08:55:05 PM (IST)Updated Date: Mon, 31 Oct 2022 08:55:05 PM (IST)

रायपुर। ओडिशा से 38 किलो गांजा उत्तर प्रदेश ले जा रहे दो आरोपितों को जीआरपी पुलिस ने रायपुर स्टेशन से पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। जीआरपी थाना प्रभारी उप निरीक्षक एलएस राजपूत ने बताया कि डीएसपी रेल एसएन अख्तर के नेतृत्व में स्टेशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि समता एक्सप्रेस की एसी टू बोगी में बैठे दो युवकों के पास गांजा है।
ओडिशा से गांजा उत्तरप्रदेश ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार
रेल एसपी धमेंद्र सिंह के निर्देश पर डीएसपी रेल एसएन अख्तर के नेतृत्व में रायपुर रेलवे स्टेशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि समता एक्सप्रेस की एसी टू बोगी में बैठे दो युवकों के पास गांजा है। ओड़िशा से 38 किलो गांजा उत्तरप्रदेश ले जाने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे दो तस्कर जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जब्त गांजे की कीमत जीआरपी ने एक लाख रुपये से अधिक होने का दावा किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी उप निरीक्षक एलएस राजपूत ने बताया कि रेल एसपी धमेंद्र सिंह के निर्देश पर डीएसपी रेल एसएन अख्तर के नेतृत्व में रायपुर रेलवे स्टेशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि समता एक्सप्रेस की एसी टू बोगी में बैठे दो युवकों के पास गांजा है। मौके पर टीम ने पहुंचकर दोनों गांजा तस्करों को पकड़कर उनके ट्राली बैग की तलाशी ली तो 38 किलो गांजा अलग-अलग पैकेट में बंधा मिला।
जीआरपी ने मामले में ओड़िशा के कोरापुट जिले के कुंजमुडा, कोटापड़ निवासी शंकर मंडल (26) और प्रशांत हरिजन(22) को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के गेट से 17 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक भोलानाथ मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, मोरजध्वज वर्मा शामिल थे। रेल एसपी ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पकड़े गए गांजा तस्करों ने पूछताछ में बताया कि दो हजार रुपये किलो गांजा खरीदकर उसे वे पांच से आठ हजार रुपये किलो उत्तरप्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे। जीआरपी ने गांजा खरीदने वाले का नाम व पता आरोपितों से हासिल किया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।