रायपुर स्टेशन में नए साल से मिलेगी एक और प्लेटफार्म की सौगात, यात्रियों के बढ़ते दबाव से मिलेगी राहत
रायपुर रेलवे स्टेशन में एक और प्लेटफार्म की सौगात यात्रियों को नए साल से मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म छह के सामने नया प्लेटफार्म बना रहा है, जो पूरा होने को है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 13 Nov 2022 11:59:17 AM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Nov 2022 11:59:17 AM (IST)

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में एक और प्लेटफार्म की सौगात यात्रियों को नए साल से मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म छह के सामने नया प्लेटफार्म बना रहा है, जो पूरा होने को है। जल्द ही यहां शेड लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अभी रेल पटरी नहीं बिछाई गई है। इस वजह से यात्रियों को एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा। इसके बनने से यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।
स्टेशन में लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने का काम चल रहा है। वर्तमान में स्टेशन का मेन एंट्रेंस स्टेशन चौक के सामने वाला है। गुढ़ियारी की ओर से भी प्रवेश द्वार बनाया गया है, लेकिन प्लेटफार्म नंबर पांच-छह से भी स्टेशन चौक की ओर जाना सुविधाजनक है, इसलिए गुढ़ियारी प्रवेश द्वार का उपयोग फिलहाल कम हो रहा है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक होने की उम्मीद है।
प्लेटफार्म नंबर सात का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत तक इसे शुरू करने की तैयारी है। साथ ही नए फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने को है। इस पर गार्डर चढ़ाने काम पहले ही कर लिया गया था। इस एफओबी को बाकी स्टेशन के साथ नए प्लेटफार्म नंबर सात से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि इसे शुरू होने में अभी समय लगेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों सुविधाएं शुरू होने से स्टेशन की भीड़ दो हिस्से में बंट जाएगी। प्लेटफार्म सात के शुरू होने से नागपुर की ओर से आकर कोलकाता की ओर जाने वाली अधिकांश प्रमुख ट्रेनें इसी पर रोकी जाएंगी।
कार से उतरकर सीधे ट्रेन में बैठ सकेंगे यात्री
प्लेटफार्म सात शुरू होने से गुढ़ियारी की तरफ से आने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। वे कार को पार्क कर सीधे ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। ट्रैक का काम भी तेजी से चल रहा है।
बुकिंग और आरक्षण कार्यालय भी खुला
स्टेशन के गुढ़ियारी की ओर वाले गेट पर जनरल के साथ रिजर्वेशन टिकट भी मिल सकेगा। गेट के पास बनाया गया नया आरक्षण केंद्र यात्रियों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है। यहां पर पीआरएस और यूटीएस काउंटर खोले जा चुके हैं। एक में रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग हो रही है और दूसरे काउंटर में जनरल टिकट दिया जा रहा है।
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद ने कहा, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम रेलवे प्रशासन लगातार कर रहा है। रायपुर स्टेशन में गुढ़ियारी की तरफ एक और प्लेटफार्म लगभग तैयार है। रेल पटरी बिछाने का काम बाकी है। गुढ़ियारी की ओर वाले गेट पर जनरल के साथ रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की जा चुकी है।