Online Application: छत्तीसगढ़ में पीईटी-पीपीएचटी के लिए 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन
Online Application: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की विभिन्न परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 10 Aug 2021 03:37:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Aug 2021 03:37:58 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Online Application: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से पीईटी-पीपीएचटी के लिए 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। पीइटी के लिए 26 जुलाई से 12 अगस्त 2021 तक आनलाइन आवेदन मंगाया गया है और 13 से 15 अगस्त तक त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। 31 अगस्त 2021 को प्रवेश पत्र और 08 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा परीक्षा होगी। इसी तरह पीपीएचटी के लिए 26 जुलाई से 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं और 13 से 15 अगस्त तक त्रुटि सुधार के लिए अवसर दिया जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त 2021 को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। आठ सितंबर की दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी।
अन्य परीक्षाओं के लिए इस तरह रहेगा शेड्यूल
पीपीटी परीक्षा के लिए 29 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद 16 से 18 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार और सात सितंबर को प्रवेश पत्र जारी होगा। 15 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा होगी।
प्री एमसीए: 29 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदन, 16 से 18 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार । सात सितंबर को प्रवेश पत्र जारी। 15 सितंबर 2021 की दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बीएड और डीएलएड की परीक्षा: व्यापमं बीएड की परीक्षा 29 अगस्त को और डीएलएड की परीक्षा भी उसी दिन लेगा। बीएड की परीक्षा 29 अगस्त 2021 को पहली पाली में 10 बजे से 12.15 बजे के बीच होगी, वहीं डीएलएड की परीक्षा 29 अगस्त को ही 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी।
पीएटी और पीवीपीटी: 06 से 26 अगस्त तक आवेदन, 27 से 29 अगस्त तक आवेदन में
त्रुटि सुधार। 17 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी। 26 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक