रायपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश-विदेश के युवक-युवतियों को मनपसंद जीवनसाथी चुनने में आसानी हो, इसके लिए गुजराती ब्रह्म समाज ने रविवार को वर्चुअल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें अहमदाबाद, राजकोट, नागपुर,, बेंगलूरू, कोलकाता, जमशेदपुर, मुंबई, दुर्ग, भिलाई, रायपुर के अलावा देश की सीमा के पार यूके और कनाड़ा जैसे देश के युवक युवतियों ने भी उत्साह दिखाया। युवक-युवतियों की एक ही चाह रही कि उन्हें शिक्षित जीवनसाथी चाहिए ताकि जीवन के कठिन डगर में नौकरी, व्यवसाय करते हुए वे एक-दूजे के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।
श्रीगुजराती ब्रह्म समाज के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हम अपने समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक मंच उपलब्ध करवाएं। अभिभावकों को अपनी संतानों का रिश्ता जुड़वाने के लिए भटकना न पड़े और युवा भी अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनें। रिश्ता जुड़वाने के लिए युवक-युवतियों का एक-दूसरे के यहां परिवार के सदस्यों के साथ जाना, देखना और फिर फैसला लेने में बहुत समय लगता है। वर्तमान दौर में युवाओं के पास समय नहीं है। आने-जाने में खर्च, स्वागत सत्कार में परेशानी होती है। सम्मेलन में सभी एक जगह एकत्रित हों तो एक साथ कई रिश्तों पर बातचीत की जा सकती है। समाज में भी एकजुटता और आपसी परिचय बढ़ता है।
110 युवकों और 57 युवतियों ने रखे विचार
फाफाडीह स्थित सामाजिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवक-युवती स्वयं उपस्थित हुए और अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में विचार रखे। अन्य शहरों और विदेश में रहने वाले युवाओं ने वर्चुअल सम्मेलन में अपनी पसंद बताई। कुल 167 युवक युवतियों ने भाग लिया। इसमें 57 युवती एवं 110 युवकों ने परिचय दिया। इनमें ज्यादातर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, इंजीनियर, एडवोकेट, व्यवसाय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत युवा शामिल हुए। सम्मेलन में जयेश भाई रावल, कौशिक भाई व्यास , नीरज भाई पुरोहित तथा भिलाई से रूपल भट्ट ने संचालन किया।