रायपुर। Employment News: छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 11 से 23 जनवरी तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी ई रोड रायपुर में आनलाइन प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक आरएसडीएसपीसी टेक्नोलाजी साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा स्टेट जोनल एवं डिस्ट्रिक्ट, फील्ड इंचार्ज ,ब्लाक फील्ड कोआर्डिनेटर, कंप्यूटर टीचर, टेलीकालर, कंप्यूटर आफ्टर एवं रिसेप्शनिस्ट के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि उक्त पदों के लिए न्यूनतम 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए एवं कंप्यूटर विषयों के साथ स्नातक तथा कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसका वेतनमान 9000 से 40500 प्रतिमाह की दर पर होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 23 जनवरी तक इस लिंक http://shorturl.at/bcehA के माध्यम से अपनी शैक्षिक एवं तकनीकी शिक्षा के संबंध में अपना विवरण भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क किया जा सकता है।
विभागीय परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी तक
रायपुर संभाग के संभागायुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन गृह-सी विभाग द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी तक रायपुर में आयोजित होगी। शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर जिले के अधीनस्थ समस्त विभागों से उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के संबंध में सूचित करने का आग्रह किया है।