रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना काल में धीरे-धीरे पटरी पर जिंदगी लौटने लगी है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद रापयुर मंडल से तीन ट्रेनें चलेंगी। सोमवार को स्टेशन से जन शताब्दी एक्सप्रेस गुजरेगी। जिस यात्री के पास रिजर्वेशन टिकट नहीं रहेगा उसे प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही अब टिकट लेने वालों को फार्म में अपने गंतव्य स्थल का पता भी देना पड़ेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री की कुंडली खंगाली जा सके। ट्रेन में टीटीई पूरी सावधानी के साथ यात्री का टिकट दूर से चेक करेंगे। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इसका पालन नहीं करने वालों को प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
ज्ञात हो कि अब तक आरक्षण केंद्र में टिकट के लिए आवेदन करने पर सिर्फ वर्तमान पता भरना अनिवार्य था। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए नया आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार यात्री को आरक्षण केंद्र से टिकट लेते समय पर फार्म पर गंतव्य स्थल की पूरी जानकारी भरनी पड़ेगी तभी टिकट मिलेगा। स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच करानी पड़ेगी। जांच में सही पाए जाने पर ही प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
---
ये है गाइड लाइन
- यात्री को निर्धारित समय से (90 मिनट) पहले स्टेशन आना होगा।
- केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति
- प्लेटफार्म में प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान फेस कवर और मास्क अनिवार्य
- थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य
- ट्रेन में चादर, कंबल और पर्दे आदि उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
- सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।
वर्जन
सोमवार को जन शताब्दी एक्सप्रेस रायपुर में आएगी। जिनका रिजर्वेशन है, वही यात्री प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर पाएंगे। टिकट लेने वाले प्रत्येक यात्री के लिए गंतव्य स्थल का पूरा डिटेल देना अनिवार्य कर दिया गया है। -तन्यम मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रायपुर रेलवे मंडल