रायपुर। Motivational Speech: यदि आप किसी बात को लेकर परेशान हैं, घर-परिवार, नौकरी स्थल, सामाजिक स्तर पर कलह अथवा झगड़े की नौबत आती है, तो समझदारी से काम लें। वाद-विवाद करने वालों से न उलझें। यदि आपकी गलती हो तो मंथन करें और क्षमा मांगने में देर न करें। आपकी गलती नहीं है और सामने वाला आप पर गलती थोपकर मामले को तूल देने की कोशिश कर रहा है तो पूरे तथ्यों के साथ शालीनतापूर्वक अपनी बात रखें।
हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तभी जीवन में खुशियों का आनंद ले सकेंगे। डिप्रेशन से दूर रहने का एकमात्र उपाय है कि सकारात्मक सोच रखें। ऐसे ही अनेक टिप्स काउंसलर जूही सिंह राजपूत ने महिलाओं को दिए।
डिप्रेशन एवं हैरेसमेंट से बचने की सलाह
छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा की महिला मंडल इकाई ने दशमेश गार्डन में 'डिप्रेशन एवं हैरेसमेंट से कैसे बचें" विषय पर मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जूही सिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान दौर में महिलाओं को अनेक तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। घर में बच्चों की देखभाल के साथ ही नौकरी, व्यवसाय में भी माथापच्ची करनी पड़ रही है।
ऐसे माहौल में कई बार परिवारिक सदस्यों के बीच अथवा नौकरी, व्यवसाय स्थल पर सहकर्मियों से मतभेद होना आम बात है। इससे निपटने के लिए सकारात्मक सोच ही एकमात्र उपाय है। चाहे लाख परेशानी आए, हिम्मत न हारें और अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ते जाएं।
कार्यक्रम में पंजाबी समाज महिला मंडल की अध्यक्षा सुरेखा कुमार, उर्मिला अरोरा, अलका मोदी, आशा अरोरा, श्रीमती संतोष बग्गा एवं संतोष सूरी समेत अनेक महिलाएं शामिल हुईं।