
रायपुर। शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया इस बार एक से 30 मार्च तक चलेगी। तीन से छह साल के बच्चों का दाखिला हो सकेगा। जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदकों भटकना नहीं पड़ेगा। यदि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो मां-बाप या अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन न सिर्फ आवेदन लिया जाएगा, बल्कि लॉटरी भी ऑनलाइन ही निकाली जाएगी। 25 अप्रैल तक लॉटरी की प्रक्रिया होगी।
बता दें कि आरटीइ में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का इनोवेशन जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एएन बंजारा ने शुरू की थी। इस नवाचार को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। इसके पहले सभी नोडल अधिकारियों को निजी स्कूलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के सिस्टम को लेकर प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
डीईओ दाखिले के लिए सभी सीटों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी करेंगे। गौरतलब है पिछले साल 2018 में रायपुर में कुल 8015 सीटें आरक्षित थीं। इनके मुकाबले 12616 आवेदन मिले थे। बिलासपुर में 3211, राजनांदगांव में 1582, रायगढ़ में 3054, जांजगीर-चांपा में 1539, दुर्ग में 2705 छात्रों को नर्सरी, केजी-1 और पहली में प्रवेश मिला था।
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि दो महीने देरी से हो पाई थी, इसलिए इस बार पहले ही यह प्रक्रिया मार्च से ही शुरू हो जाएगी। सत्र 2018-19 में आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या देखें तो सबसे अधिक रायपुर में है। रायपुर में सबसे अधिक आवेदन आए थे। 12 हजार 613 में 5383 छात्रों को प्रवेश मिला।
ऐसे चलेगा दाखिले का कार्यक्रम
आरटीई को लेकर प्रचार-प्रसार - 20 फरवरी तक होगा
छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन होगा - एक से 30 मार्च तक होगा
आवेदन पत्रों की जांच और छानबीन - एक से सात अप्रैल तक
लॉटरी निकाली जाएगी - 25 अप्रैल
रिक्त सीटों पर अनारक्षितों का दाखिला - पांच मई के बाद
ये होंगे दाखिले के लिए पात्र
अनुसूचित जाति, जनजाति अथवा विमुक्त जाति अथवा वनभूमि अधिकार उपभोग पत्र धारण करने वाले या 40 प्रतिशत व उससे अधिक निःशक्त या फिर बीपीएल यानी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार पात्र होंगे। आवेदकों को आवेदन के साथ सत्यापित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। एचआइवी पीड़ित आदि ।
जन्म प्रमाण पत्र में यह होगा मान्य
आंगनबाड़ी कार्ड, एएनएम पंजीकृत कार्ड, स्व प्रमाणित पत्र, माता-पिता या अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित जन्मतिथि।
पहचान के लिए यह प्रमाण पत्र
पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र , चालक लाइसेंस, किसान फोटो पासबुक, राशन पत्रिका, पीडीएस फोटो कार्ड, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट आदि ।
पता प्रमाण पत्र
पता के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शनधारी आदि दे सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में भी एक मार्च से आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2019-20 के लिए पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन मंगाए जाएंगे। रायपुर के तीन केंद्रीय विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में 160, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो डीडीनगर में 160 और केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर की 40 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी।
पहली कक्षा में चयनित पहली प्रोविजनल सूची 26 मार्च 2019 को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल 2019 को जारी होगी। यदि दूसरी सूची के बाद भी सीटें उपलब्ध रहती हैं तो तीसरी सूची 23 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। लिहाजा इसके बाद कई और आवेदक को प्रवेश का मौका मिल सकता है।
11वीं कक्षा को छोड़कर दूसरी और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और ये प्रक्रिया 9 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक चलेगी। इससे आगे की कक्षा में दाखिला सूची 12 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। इन कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2019 तक चलेगी। ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तारीख 30 अप्रैल, 2019 होगी।
- आरटीइ के तहत दाखिले के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। रायपुर में सभी नोडल अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लॉटरी की प्रक्रिया होगी। - एएन बंजारा, डीईओ, रायपुर