रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ब्रह्मांड के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को मनाई गई। औद्योगिक इलाकों भनपुरी, बिरगांव, रामनगर, गुढ़ियारी की फैक्ट्रियों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना करके पूजा-अर्चना की गई। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह स्टेशन रोड की मशीनरी दुकानों में भी विश्वकर्मा के छायाचित्र, मशीनों, कलपुर्जों, औजारों और वाहनों की पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया।
पंडाल में प्रतिष्ठापित की प्रतिमा
रामनगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आटो चालक संघ के नेतृत्व में प्रतिमा की स्थापना की गई। आटो चालक गाजे-बाजे के साथ विश्वकर्मा की प्रतिमा को पंडाल लेकर पहुंचे और विधिवत पूजन कर प्रतिष्ठापित की। इसके अलावा भनपुरी, बिरगांव की फैक्ट्रियों में भी श्रद्धा, उल्लास का माहौल रहा। तीन दिवसीय आयोजन का सोमवार को समापन होगा। प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए महादेवघाट ले जाया जाएगा।
बढ़ईपारा मंदिर में पूजन
विश्वकर्मा समाज के नेतृत्व में बढ़ई पारा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुबह प्रतिमा का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। समाज के लोगों ने पूजन कर महाआरती की। बच्चों, युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी।
लौहनगरी मेें विश्वकर्मा पूजा की रही धूम
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के किरंदुल परियोजना क्षेत्र में शनिवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। पिछले दो साल कोरोना आपदा के कारण धार्मिक अनुष्ठान सादगी से संपन्न किए गए थे। इस साल स्थिति सामान्य होने पर पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।
बैलाडीला में विश्वकर्मा जंयती सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है। सैलानियों की भारी भीड़ के मध्य मनाया जाने वाला बैलाडीला का यह प्रसिद्ध आयोजन होता है।
दो वर्षों बाद इस वर्ष परियोजना द्वारा माइंस क्षेत्र के अवलोकनार्थ एनएमडीसी द्वारा बसों का परिचालन किया गया। बसों व निजी वाहनों में प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा से भी लोग लौह अयस्क खादान देखने पहुंचे थे। सुबह से ही सैलानियों की भीड़ होने लगी थी।
परियोजना प्रमुख विनय कुमार, महाप्रबंधक उत्पादन एसबी सिंह, सहायक महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिन्हा, उप महाप्रबंधक माइनिंग विभागाध्यक्ष एसके कोचर के साथ एनएमडीसी कर्मचारियों ने स्वजन के साथ तीनों माइनिंग प्रोजेक्ट, चिकित्सालय, लोडिंग प्लांट, छनन संयंत्र, केमिकल लैब, सिविल, विद्युत विभाग में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा अर्चना की।
विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। गत वित्तीय वर्ष में एनएमडीसी द्वारा बैलाडीला से रिकार्ड मात्रा में लौह अयस्क उत्पादन किए जाने पर विश्वकर्मा जयंती समारोह को काफी भव्यता से आयोजित किया गया था। धार्मिक अनुष्ठान में श्रमिक संघों के पदाधिकारी व सदस्यों विनोद कश्यप, एके सिंह, पीएल साहू, दिलीप सिंह, दिनेश साहू,ओम साहू, चिन्नाा स्वामी, त्रिलोक बांधे, के साजी, राजेश संधू, नोमेश्वर राव, देवरायलु, मधुकर सीतापराव आदि भी शामिल हुए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।