रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Indian Railways: ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक जून से अब तक 144 ट्रेनें रद हो चुकी हैं। बिलासपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा, जिसके लिए 18 ट्रेनों को सात जुलाई से 20 जुलाई तक रद करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
रेलवे के मंगलवार को अचानक ट्रेनों के रद करने के आदेश से एक तरफ जहां यात्रा रद करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर टिकट वापस करने में भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्रा के लिए करीब तीन से चार महीनें पहले ही लोग ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लेते हैं, जिससे उन्हें कंफर्म टिकट मिल सके। अचानक ट्रेनों के रद किए जाने से हजारों यात्रियों को कंफर्म टिकट कैंसिल कराकर दूसरे ट्रेन में कराने के लिए मजबूर हैं।
ई-टिकट की राशि खुद-ब-खुद यात्रियों के बैंक अकाउंट में रिफंड होती जाती है, लेकिन रेलवे के काउंटर से कराए गए रिजर्वेशन टिकट को कैंसिल कराकर रिफंड लेना पड़ता है। ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं, जिससे करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं। लोकल ट्रेनों में छह हजार यात्री सफर करते हैं। रेलवे प्रशासन ने पांच जुलाई को आदेश जारी कर 18 ट्रेनों को रद कर दिया।
फैक्ट फाइल
144 ट्रेनें एक जून से अब तक हो चुकी है रद
122 ट्रेनें गुजरती हैं एक दिन में रायपुर रेलवे स्टेशन से
50 हजार यात्री एक दिन में करते हैं सफर
3 से चार माह पहले यात्री ट्रेनों में करा लेते हैं रिजर्वेशन
रद होने वाली ट्रेनें
-बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस- 7 से 20 जुलाई
-चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस- 8 से 21 जुलाई
-उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस- 9 और 16 जुलाई
-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस- 10 और 17 जुलाई
-वलसाड-पुरी एक्सप्रेस- 7 और 14 जुलाई
-पुरी-वलसाड एक्सप्रेस- 10 और 17 जुलाई
-बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस- 10 और 17 जुलाई
-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस- 13 और 20 जुलाई
-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 7, 9, 11, 14, 16 और 18 जुलाई
-निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस- 8, 10, 12, 15, 17 और 19 जुलाई
-दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस- 10, 12, 17 और 19 जुलाई
-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस- 11, 13, 18 और 20 जुलाई
-दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस- 8, 13, 15 और 20 जुलाई
-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस- 10, 15, 17 और 22 जुलाई
-दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस- 12 और 19 जुलाई
-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस- 14 और 21 जुलाई
-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस- 7 और 20 जुलाई
-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस- 08 और 21 जुलाई