रायपुर। Raipur News ढाई साल के भीतर रायपुर रेलवे स्टेशन और सर्वसुविधा युक्त हो जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा होने पर यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन में टिकट स्कैन करने के बाद ही भीतर प्रवेश मिलेगा। यहां की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी भी तगड़ी होगी। स्टेशन के आर्किटेक्ट वशिष्ठ थारवानी ने बताया कि स्टेशनों के रिनोवेशन से जुड़े काम पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी।
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल रायपुर रेलवे स्टेशन भवन का रंग-रोगन अब हरा होगा। आने वाले पचास साल को ध्यान में रखकर स्टेशन का पुनर्विकास किया जायेगा। यात्रियों को लिफ्ट के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहां 42 लिफ्ट और 21 एक्सेलरेटर लगाए जाएंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
रायपुर रेलवे स्टेशन भवन के दोनों तरफ प्रवेश द्वार को और बड़ा किया जाएगा। भवन को हेरिटेज महत्व के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश दिखाई देगा। यही नहीं विशाल कांकोर्स, बड़ा छत, चार नए बड़े फुटओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं और बड़ी कार पार्किंग बनायी जाएगी। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके तहत वेटिंग हाल, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वाशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि बनाए जाएंगे।
फैक्ट फाइल
स्टेशन- लागत
रायपुर स्टेशन-470 करोड़ रुपये।
बिलासपुर स्टेशन-465 करोड़ रुपये।
दुर्ग स्टेशन- 455 करोड़ रुपये।
भिलाई स्टेशन-26.2 करोड़ रुपये।
महासमुंद स्टेशन-15.9 करोड़ रुपये।
तिल्दा स्टेशन-13.8 करोड़ रुपये।
अकलतरा स्टेशन-13.7 करोड़ रूपये।
ग्रीन स्टेशन का रूप
स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन स्टेशन का रूप दिया जाएगा, जहां प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग के अनुकूल सुविधाएं रहेंगी। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, तिल्दा और अकलतरा रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास 1460 करोड़ रुपए में होगा।