Pay Attention To Rail Passenger: हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी
Pay Attention To Rail Passenger: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दो जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में लगाने जा रहा अतिरिक्त कोच।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Tue, 23 Feb 2021 01:42:37 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Feb 2021 01:42:37 PM (IST)

रायपुर। Pay Attention To Rail Passenger: हैदराबाद-रक्सौल के बीच गाड़ी संख्या 07005 / 07006 स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मार्च तक किया जा रहा है। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विस्तार किया गया। अब गाड़ी संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को तथा गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, रक्सौल से प्रत्येक रविवार को आगामी सूचना तक चलेगी।
यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। दूसरी ओर कोरबा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला रेलवे ने लिया है। रायपुर मंडल के अधिकारी बता रहे हैं कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने के लिए अतिरिक्त कोच लगा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दो जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा शुरू करने जा रही है। गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 26 फरवरी 2021 को मिलेगी। और अमृतसर से 28 फरवरी 2021 को सुवधिा दी जा रही है।
गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 25 व 27 फरवरी 2021 को तथा बीकानेर से 28 फरवरी व दो मार्च 2021 को दी जा रही है। रेलवे का कहना है कि पैसेंजर को काफी दिक्कत हो रही थी। आरक्षित टिकट अब मिल सकेगा। कोरोना संकट काल में पैसेंजर भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।