नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक स्थित सब्जी मंडी से मोबाइल चोरी कर उससे 99 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड-बंगाल गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी चोरी के मोबाइल का पासवर्ड क्रैक कर रकम म्यूल अकाउंट में ट्रांसफर करते थे।
आरोपी देशभर के बाजारों में मोबाइल चोरी करते थे और तीन स्तर पर ठगी की योजना बनाते थे। उनके निशाने पर बुजुर्ग रहते थे। इनके कब्जे से 10 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड और 1 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
प्रार्थी मुन्नालाल पटेल का मोबाइल 22 जून को सब्जी बाजार से चोरी हुआ था। मोबाइल से फोन-पे के जरिये 99 हजार की रकम ट्रांसफर कर ली गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर अफसरों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गुढ़ियारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ट्रांजेक्शन ट्रेस कर कोलकाता के मुकेश कुमार के खाते तक पहुंची। वहां से आरोपी शेख सुलेमान उर्फ राजन और अंकित शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि झारखंड-साहेबगंज और पश्चिम बंगाल से जुड़े गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। टीम ने पश्चिम बंगाल व झारखंड में एक सप्ताह तक कैंप कर यासीन कुरैशी, विकास महतो, पिंटू मोहले और सागर मंडल को भी गिरफ्तार किया।
झारखंड का एक समूह मोबाइल चोरी करता था। उसके बाद चोरी का मोबाइल दूसरा ग्रुप क्रैक करता था। पासवर्ड रिसेट के ऑप्शन या फिर कई लोगों के फोन के कांटेक्ट लिस्ट में पासवर्ड के नाम से सेव मिल जाता था। इसके बाद पैसे को बंगाल भेजता था। वहां के आरोपी म्यूल अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाते थे। इसके बाद तीसरा ग्रुप बंगाल से पैसे निकालकर झारखंड भेजता था।
यह भी पढ़ें: पति का था तलाकशुदा महिला के साथ संबंध, पत्नी ने आयोग को सुनाई व्यथा, तो दूसरी महिला पर कार्रवाई
गिरोह के सदस्यों के मोबाइल में करोड़ों के ट्रांजेक्शन का रिकार्ड मिला है। आरोपियों की गतिविधियां बिहार, झारखंड, दिल्ली, उप्र, मप्र, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में नोटिस की गई हैं।