रायपुर। राजधानी में मोबाइल पर बाते करते हुए जाते समय पीछे से आकर मोबाइल छपटकर भागने वाले आरोपित समीर खान उर्फ मुख्तार खान (24) पुत्र अब्दुल गफ्फार खान निवासी बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी थाना टिकरापारा को गिरफ्तार कर उसके पास से लोगों से छीनी गई पांच मोबाइल बरामद किया। रायपुर के आजाद नगर थाने में लोगों ने स्कूटी से मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस स्कूटी सवार छपटमार को पकड़ने के लिए मुखबिर को लगाया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित प्राइवेट नौकरी करता था और आते-जाते समय मोबाइल छिनैती करता था, छिनैती की मोबाइल को कम दाम पर बेच कर अपना शौक पूरा करता था।
मुखबिर की सटीक सूचना के बाद आजाद नगर थाने की पुलिस ने सादे वेश में मोबाइल चोरी के आरोपित को पकड़ा। पहले तो वह पुलिस को बरगलाता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी की डिक्की में छिपाकर रखा मोबाइल मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपित समीर खान ने बताया कि वह पैदल मोबाइल पर बात करने वालों से छपटकर मोबाइल छीन लेता था और रफूचक्कर हो जाता था। आरोपित ने बताया कई छिनी गई मोबाइल कम दाम पर बेच चुका है। पुलिस अब चोरी की मोबाइल खरीदने वालों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपित समीर खान से पुलिस उन्य मोबाइल छिनने वालों की जानकारी ली।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आरोपित को पकड़ने में थाना आजाद चौक से एसएचओ रवि शंकर तिवारी, उनि. गुलाब सिंह ठाकुर,आरक्षक किशोर सिंह राजपूत, दीपक सेन, भोजराज सोनवानी, अभिषेक पांडे, निरधर कुंजाम, देवचरण साहू की भूमिंका रहीं।