रायपुर। राजधानी के एक लोहा कारोबारी से उधार में 33.60 लाख का लोहा लेकर, उसे बेचकर पूरा पैसा हजम करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने गुजरात के ब्रोकर भावेश पटेल और रायपुर के नितेश गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी की है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
धरसींवा पुलिस थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि जल विहार कालोनी निवासी रितेश मदनानी (42) की सिलतरा में सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। कंपनी मस चैनल का उत्पादन कर बेचती है। गुजरात के मेहसाना जिले के ग्राम उझा निवासी ब्रोकर भावेश पटेल ने कोरोना माहामारी के दौरान रितेश को बताया था कि उसकी स्वास्तिक स्टील नाम से रायपुर में फर्म है। मस चैनल के ट्रेडिंग का काम उसी फर्म के जरिए करने का प्रस्ताव उसने रखा। उसने कहा था- आप अपना मस चैनल स्वास्तिक स्टील के नाम पर इनवाइस काट कर भेजेंगे जिससे मैं अन्य खरीदार कंपनियों को स्वास्तिक स्टील के नाम से बेचकर पैसा आपकी कंपनी के बैंक खाते में जमा करा दूंगा।
झांसे में आकर रितेश ने आठ जुलाई 2022 को ट्रकों से तीन बार में 74.590 मीट्रिक टन मस चैनल (कीमत 33 लाख 60 हजार 975 रुपये) भावेश को भेज दिया। उधार में लिए गए चैनल के बिल का भुगतान समय पर न होने पर रितेश ने भावेश से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न देकर उसने मोबाइल बंद कर दिया।
पतासाजी करने पर जानकारी मिली कि उसने प्रगति इंगोट्स एंड पयर प्रालि. उरला का भी 27 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। इसके साथ ही अन्य कारोबारियों से लाखों का लोहा लेकर पैसे दबा दिए। यह भी जानकारी मिली कि स्वास्तिक स्टील फर्म भावेश के नाम पर नहीं, बल्कि कबीरनगर निवासी नितेश गोयल की है। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी की।