नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी के कबीर नगर फेस-3 स्थित सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले कुख्यात लल्ला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना लल्ला उर्फ आकाश बंदे पहले ही हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और चोरी जैसे संगीन अपराधों में वर्षों से फरार चल रहा था।
इस बार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की टीम ने उसे उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लल्ला के अलावा सोहेल वर्मा और किशोर शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने 7.5 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें 59 ग्राम सोने और एक किलो चांदी के गहने भी शामिल हैं।
29 जून को फेस-3 कबीर नगर निवासी अभिषेक शुक्ला परिवार सहित ससुराल गए हुए थे। 10 जुलाई को पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी। जब अभिषेक घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट टूटा हुआ, अलमारी खुली और लाखों का माल गायब था। शुरुआती तौर पर मामला सामान्य चोरी लगी, लेकिन जब जांच में लल्ला गैंग का नाम सामने आया, तो पुलिस ने विशेष सतर्कता के साथ मामले को लिया।
इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, पुराने अपराधियों की गतिविधियों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गुढ़ियारी निवासी लल्ला उर्फ आकाश तक पहुंच बनाई।
यह भी पढ़ें: CG News: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना किया दूसरा निकाह, शिकायत पर नप गए शिक्षक
आरोपियों लल्ला गुढ़ियारी थाने में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। थाना खमतराई व डीडी नगर में आधा दर्जन चोरी के मामलों में फरार है। बेमेतरा के थाना साजा थाने में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का आरोपी है।