रायपुर। Police Officers Transfer in Raipur रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। इसमें पांच निरीक्षक और पांच उप-निरीक्षक शामिल हैं। जिसमें अर्चना धुरंधर, राजेश सिंह, शील आदित्य कुमार सिंह , वेदवती दरियो, भावेश गौतम, शांत कुमार, प्रियेंश जान, कोमल भूषण पटेल, श्रवण मिश्रा और वासुदेव परगरिया है। दो महीने से सिविल लाइन थाने के लिए चल रही थाना प्रभारी की खोज आखिर कार समाप्त हुई। डीएसपी प्रमोट हो चुके सत्य प्रकाश तिवारी की जगह अब निरीक्षक अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा निरीक्षक राजेश सिंह को अभनपुर से यातायात, शील आदित्य कुमार सिंह को अभनपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना थाना प्रभारी वेदवती दरियों को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उनकी जगह रक्षित केंद्र से भावेश गौतम को माना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उप-निरीक्षक यूएन शांत कुमार साहू को सिविल लाइन से सिलतरा चौकी, उप निरीक्षक प्रियेश जान को सिलतरा चौरी से सिलयारी चौकी, उप-निरीक्षक कोमल भूषण पटेल को सिलयारी से उरला थाना, श्रवण मिश्रा को उरला से तेलीबांधा और वासुदेव परगनिया का तबादला सिविल लाइन थाना किया गया है।
पांच दिन पहले स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमान पर फेरबदल
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में पांच दिन पहले 22 मार्च को बड़े पैमान पर फेरबदल किया गया है। शासन की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार कई अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें दूसरे जिले के जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जारी लिस्ट के अनुसार डा रमेश कुमार त्रिपाठी को रायपुर के जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार डा रंजना गुप्ता को चारामा कांकेर से जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधिकारी बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डा धीराजी राम ठाकुर को सिविल अस्पताल नगरी से जिला परिवार स्वास्थ्य अधिकारी बनाकर बस्तर भेजा गया है।