रायपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को कोविड-19 का टीकालगाने का निर्णय लिया गया है, इसी क्रम में शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का डेटा कोविन पोर्टल में अपलोड किया जाना है। इसके लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों का डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। मगर, अभी कुछ निजी अस्पतालों के कर्मचारियों का डेटा फीडिंग का कार्य बाकी है।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मीरा बघेल ने बताया कि कुछ निजी नर्सिंग होम क्लीनिक अभी भी अपने संस्था में कार्यरत स्टाफ की सूची नहीं भेज पाए हैं। इसी परिपेक्ष्य में राज्य स्तर से संभाग स्तरीय आनलाईन समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। उसमें निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे निजी नर्सिंग होम, हास्पिटल, क्लीनिक आदि जो नर्सिंग होम एक्ट के तहत इस कार्यालय में पंजीकृत हैं तथा जिन्होंने अपनी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध नहीं कराई है, वे आठ जनवरी 2021 तक सूची निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर कोविन पोर्टल में अपलोड करवा दें।
उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे समस्त निजी स्वास्थ्य संस्थानों के संचालकों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी संस्था में कार्यरत समस्त स्टाफ की सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर आठ जनवरी तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ईमेल आईडी cmho_raipur@yahoo.co.in में और हार्डकापी कार्यालय को प्रेषित करें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद डाटा कोविन पोर्टल में स्वीकार नहीं होगा। ऐसी स्थिति में समस्त जिम्मेदारी संबंधित निजी स्वास्थ्य संस्थानों के संचालको की होगी।
कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल में डेटा अपलोड होना है जरूरी
कोविड वैक्सीनेशन का समस्त प्रबंधन कोविन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना है और यह तभी संभव होगा जब लाभार्थी की समस्त जानकारी कोविन पोर्टल पर उपलब्ध हो। इसके माध्यम से ही वैक्सीनेशन के आने वाले व्यक्ति की जानकारी का मिलान किया जाएगा, सही जानकारी होने पर लाभार्थी को वैक्सीन दी जाएगी।