रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों का घर बसाने के उद्देश्य से दो माह बाद परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों के दिव्यांग शामिल होंगे। सम्मेलन में तय होने वाले जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह 10 फरवरी को संपन्न कराया जाएगा। यह निर्णय आशीर्वाद भवन में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक का आयोजन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़, कान्य कुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोर ने संयुक्त रूप से किया। इसमें निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय के दिव्यांग शामिल हो सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने की।
बैठक में कान्य कुब्ज सभा के अध्यक्ष अरुण शुक्ला एवं उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल एवं सचिव कमल गुप्ता, सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष केपी सक्सेना ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय, नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, महामंत्री संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मार्गदर्शक घनश्याम पोद्दार ने परिचय सम्मेलन एवम विवाह सामारोह की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी। बैठक में अनुराधा दुबे , शकुंतला तिवारी, निशा अग्रवाल , सुमन गुप्ता, हर्षा राठौड़, पवन सोनी, आशुतोष शर्मा, अजय अवस्थी ,समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।