रायपुर में सार्वजनिक नाली को ढंका, सर्विस गली पर कब्जा, रहवासियों ने की कार्रवाई की मांग
राजधानी में एक व्यावसायिक परिसर के सामने की सार्वजनिक नाली के ऊपर सीमेंटीकरण कर उसे पूरी तरह से ढंकने का मामला सामने आया है। ...और पढ़ें
By Kadir KhanEdited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 29 Mar 2022 04:02:13 PM (IST)Updated Date: Tue, 29 Mar 2022 04:02:13 PM (IST)
रायपुर में सार्वजनिक नाली को ढंकारायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के कटोरा तालाब गली नंबर सात में एक व्यावसायिक परिसर के सामने की सार्वजनिक नाली के ऊपर सीमेंटीकरण कर उसे पूरी तरह से ढंकने और सर्विस गली पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। नाली ढंकने की वजह से आए दिन गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण रहवासी परेशान हैं। व्यावसायिक परिसर के पीछे की गली पर कब्जा करने का आरोप कारोबारियों पर रहवासियों ने लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, महापौर एजाज ढेबर, निगम आयुक्त प्रभात मलिक से कार्रवाई की मांग की है।
महापौर को भेजा शिकायती पत्र
कटोरा तालाब गली-सात के रहवासी डा. कुलदीप सोलंकी, महेंद्र सिंह, अमित सुंदरानी, एसएन चड्ढा आदि ने महापौर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेटल कारोबारी राजीव गुप्ता और संजीव गुप्ता ने अपनी व्यावसायिक बिल्डिंग के सामने की नाली को पूरी तरह से बंद कर दिया है। यही नहीं, बिल्डिंग के बीच की सर्विस गली में अवैध निर्माण किया गया है, जिसके कारण हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर दो से तीन फीट पानी का भराव हो जाता है। नाली और सेप्टिकटैंक का गंदा पानी रोड पर एकत्र होने से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। निगम से कई बार शिकायत करने के बाद भी रसूखदार कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
रहवासियों ने की यह मांग
नाली को तल्काल खोले जाने की मांग
रहवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि सीमेंटीकरण कर जाम की गई नाली को तत्काल खोला जाए। एक फीट हो चुके कटोरा तालाब मुख्य मार्ग की नाली को दो फीट किया जाए। सर्विस गली के नीचे अवैध रूप से अंडर ग्राउंड पार्किंग और सेप्टिक टैंक बनाई गई है। मल-मूत्र नाली में गिरने के कारण बारिश के दिनों में सड़क पर बहकर सामने स्थित क्लीनिक में घुस जाता है। रहवासियों का कहना है कि इससे पहले भी नाली को ढंका गया था, जिसकी शिकायत पर निगम अमले ने तोड़फोड़ कर हटाया था। दोबारा नाली को ढंक दिया गया है, जिसकी शिकायत होने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
मेटल कारोबारी राजीव गुप्ता ने कहा, ईर्ष्यावश कुछ लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं। मेरे व्यावसायिक परिसर के पीछे सर्विस गली है, जिस पर किसी तरह का न तो कब्जा किया गया है और न ही निर्माण किया गया है। कुछ महीने पहले ही निगम ने ही गली में सीमेंटीकरण कराया है।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, कटोरा तालाब गली-सात में सार्वजनिक नाली ढंकने और सर्विस गली पर कब्जा करने की शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है। इसके बारे में जानकारी लेकर तत्काल कब्जा हटाने की कार्रवाई कराई जाएगी।