रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आटो मोबाइल एसोसिएशन और यातायात पुलिस ने मिलकर वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सीख देने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस मौके पर शास्त्री चौक पर हेलमेट पहनने वालों को गुलाब फूल भेंट कर अफसरों ने थैंक यू कहा। जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें ऑटो मोबाइल डीलरों ने हेलमेट पहनाया।
यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस और राडा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन विशेष अभियान चलाया गया। जिन बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, उन्हें मुफ्त में हेलमेट दिया गया। इससे संदेश देने का प्रयास है कि आज के समय हेलमेट कितना अधिक उपयोगी है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से सड़क हादसे में जीवन बच सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वाहन चालक हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
युवाओं को हेलमेट पहनने की दे रहे सीख
ऑटो मोबाइल एसोसिएशन के मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम शहर के लोगों को समझाइश दें। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक अच्छी शुरुआत है। रोड सेफ्टी के नियम का पालन कराने के लिए एक शुरुआत है। लोगों से इस सप्ताह सड़क के नियमों का पालन करने का निवेदन किया जा रहा है। अपनी सेफ्टी के लिए लोग हेलमेट पहनें। हमारा यह छोटा सा प्रयास शहर के युवाओं को थोड़ी-बहुत सीख देगा कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथियों को समझाएं।
छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, रंगोली, निबंध एवं वाद-विवाद में लिया भाग
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने विभिन्ना स्कूलों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों के लिए रंगोली, चित्रकारी, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेएन पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल, बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर,कृष्णा पब्लिक स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल, आदर्श विद्यालय मोवा के विद्यार्थियों ने मनमोहक चित्रकारी की तथा रंगोली बनाया। वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम होली क्रॉस बैरनबाजार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं संत ज्ञानेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रियदर्शिनी नगर में आयोजित किया गया। यातायत प्रशिक्षक टीके भोई ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में परिवहन उपायुक्त ओपी पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, अमर परवानी एवं रायपुर ऑटो डीलर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।