रायपुर। Railway News रायपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे शहर के लिए सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मार्च से अब तक रेलवे मंडल ने ने 76 ट्रेनों को रद करने के साथ ही 33 ट्रेनों को दूसरे रूट से तो वहीं 31 एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच में समाप्त किया या फिर देरी से रवाना किया है। बुधवार को रायपुर से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से चार घंटे की देरी से रवाना हुई। यह सिलसिला लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगा।
दरअसल इसकी वजह यह है कि रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले ए-केबिन और डी-केबिन के बीच रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने का काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए रेलवे ने 21 अप्रैल को 8 घंटे 20 मिनट का ब्लाक करने का लिया है। इस कारण दुर्ग-रायपुर-दुर्ग चलने वाली दोनों मेमू रद रहेंगी तो वहीं 19, 20 और 21 अप्रैल को 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन से चार घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं दो पैसेंजर ट्रेन को बीच में समाप्त किया जाएगा।ट्रेनों के अचानक रद किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेल अधोसंरचना विकास के लिए नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घंटे का पावर ब्लाक लिया जा रहा है, जो कि मंगलवार से शुरू हो गया है।21 अप्रैल को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।इस दौरान रायपुर स्टेशन के उरला सेक्शन में रोड अंडरब्रिज के कारण ट्रेनों का परिचालन बुधवार से होना शुरू हो जाएगा।
देरी से रवाना हुई ये ट्रेने
बुधवार 19 अप्रैल को अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को तीन घंटे देरी से रवाना हुई जबकि 20 अप्रैल को भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस को तीन घंटे, 20 अप्रैल निामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस को चार घंटे, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को चार घंटे, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को चार घंटे, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को एक घंटे, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को एक घंटे 15 मिनट, 21 अप्रैल को गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल को दो घंटे, केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल को एक घंटे, रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल एक घंटे देरी से रवाना होगी।इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को मंगलवार एक घंटे देरी से रवाना किया गया था।जबकि 21 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
तीन साल बाद 24 से चार मेमू पैसेंजर दौड़ेगी
कोरोना काल से बंद मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे प्रशासन अब चलाने जा रहा है।रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नागपुर रेल मंडल से चलने वाली चार मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 24 अप्रैल से अगले आदेश तक जारी रहेगा।
उरला फाटक रोड अंडरब्रिज के लिए बंद
रायपुर स्टेशन से बिलासपुर रेलवे लाइन पर उरला फाटक से वाहनों की आवाजाही दो दिन बंद रहेगी। इस सेक्शन में अंडरब्रिज का काम चलेगा,इसलिए गुरूवार 20 अप्रैल को सुबह आठ बजे से 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक सुरक्षा के लिहाज से फाटक बंद रहेगा। इस दौरान सड़क यातायात दो किमी की दूरी पर दुर्ग की ओर डी केबिन स्थित फाटक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगा। उरला फाटक और डी केबिन के बीच काम चलने के कारण ही लंबी दूरी की ट्रेनों को तीन से चार घंटे देरी से चलाने की सूचना रेलवे मंडल ने जारी की है।
मेमू पैसेंजर बीच में होगी समाप्त
21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी।वहीं इसी दिन डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी।
ये ट्रेनें अब पटरी पर
डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।
रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
नागपुर से आने वाली इन ट्रेनों के थमे रहे पहिए।