रायपुर। Railway News: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के मध्य दोहरीकरण का कार्य हो रहा है। इसके लिए इंटरलाकिंग/नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इंटरलाकिंग/नान-इंटरलाकिंग का कार्य 20 जून से 26 जून तक किया जाएगा। इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी रेलवे ने साझा की है। कार्य होने के बाद रेल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार भी हो सकेगा।
रद होने वाली गाडियां
21 से 24 जून तक बिलासपुर स्टेशन से चलने वाली 08234 बिलासपुर –इंदौर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी ।
22 से 25 जून तक इंदौर स्टेशन से चलने वाली 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
23 जून को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली 02157 हबीबगंज–सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
24 जून को सांतरागाछी स्टेशन से चलने वाली 02158 सांतरागाछी- हबीबगंज स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
20 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08203 दुर्ग-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
21 जून 2021 को कानपुर से रवाना होने वाली 08204 कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी।
23 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08201 दुर्ग-नौतनवा स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
25 जून 2021 को नौतनवा से रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी।
17 जून 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नागपुर-बिलासपुर होकर चलेगी।
20 जून 2021 को पुरी से रवाना होने वाली 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी होकर चलेगी।