Railway News: रायपुर से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
Railway News: अतिरिक्त कोच के लग जाने से यात्रियों को कंफर्म वर्थ मिलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Wed, 10 Nov 2021 09:05:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Nov 2021 09:05:20 AM (IST)

Railway News: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सुविधा में विस्तार किया गया है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच के लग जाने से यात्रियों को कंफर्म वर्थ मिलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
इसमें दुर्ग- छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग रेलवे स्टेशन से 09 से लगेगा जो 15 नवंबर 2021 तक रहेगा। दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 10 एवं 12 नवंबर, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 14 नवंबर, बिलासपुर- पुणे-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 11 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
दुर्ग हटिया स्पेशल ट्रेेन के परिचालन में विस्तार
दुर्ग हटिया के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस कारण रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के बीच चल रही हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया है।
यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 05 नवंबर 2021 तक 08186 नंबर के साथ चल रही थी जिसका विस्तार 30 दिसंबर, 2021 तक किया गया है। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 04 नवंबर 2021 तक 08185 नंबर के साथ चल रही थी जिसका विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया है।