Railway News In Chhattisgarh: बारिश के चलते छत्तीसगढ़ में भी कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Railway News In Chhattisgarh: जिन्होंने सीटें बुक कराई है उन यात्रियों पर ट्रेनों के बंद हो जाने या देरी से छूटने का पड़ेगा असर।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 30 Jul 2021 04:51:29 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Jul 2021 04:51:29 PM (IST)

रायपुर। Railway News In Chhattisgarh: लगातार हो रही बारिश का असर सभी जगहों पर दिखने लगा है। बारिश के कारण आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अब इसका असर रेल गाड़ियों में भी हो रहा है। इसी वजह से कई गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा यार्ड और टिकियापारा यार्ड में जलभराव के कारण कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियां भी प्रभावित रहेंगी।
प्रभावित रहने वाली गाड़ियों में
हावड़ा से 30 जुलाई को चलने वाली गाड़ी क्रमांक 02470 हावड़ा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल रद रहेगी।
हावड़ा से 30 जुलाई को चलने वाली गाड़ी क्रमांक 02096 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो स्पेशल रद रहेगी।
हावड़ा से 29 जुलाई को चलने वाली गाड़ी क्रमांक 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल को रद की गई है।
मंजिल से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें
29 जुलाई को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी क्रमांक 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी। इसी तरह 29 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी क्रमांक 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी।
यात्रियों पर पड़ेगा असर
ट्रेनों के बंद हो जाने या देरी से छूटने का असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जिन्होंने सीटें बुक कराई है, क्योंकि ट्रेनें रद होने कारण वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिसके कारण उन्हें अपने कई जरूरी काम भी छोड़ने पड़ेंगे। क्योंकि उन्हें ट्रेन के चलने का इंतजार करना पड़ सकता है। इससे पहले भी कई दिनों तक कोरोना की वजह से ट्रेनों को बंद किया गया था, लेकिन अब संक्रमण के मामले कम आने तथा अनलाक की वजह से ट्रेनों का परिचालन शुरू गया था, लेकिन अब दूसरी परेशानी से लोगों को गुजरनी पड़ेगी।