रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिवाली के बाद भी यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें खाली नहीं मिल रही है।छठ पर्व मनाने के लिए लोग रायपुर से उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनें का कंफर्म टिकट लेने आरक्षण केंद्र पहुंच रहे है लेकिन नवंबर के पूरे महीने सभी ट्रेने पैक है।हालत यह है कि 10 दिसंबर के बाद ही कंफर्म टिकट मिल रहा है।
सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।वहीं ज्यादा पैसे देकर तत्काल कोटा का टिकट लेने भी यात्री बड़ी संख्यां में स्टेशन पहुंच रहे है पर तत्काल कोटा कम होने के कारण यह टिकट भी सभी को नहीं मिल पा रहा है,हालांकि रेलवे ने एक नवंबर से 30 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है।इससे यात्रियों को राहत मिलने का दावा रेलवे अधिकारी कर रहे है,पर जिस तरह से यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है,उससे ट्रेनों की वेटिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
इधर छठ पर्व पर घर जाने के लिए शुक्रवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।यात्रियों की भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार,उत्तरप्रदेश,झारखंड आदि राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी वन,टू में पैर रखने तक की जगह नहीं है।
रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के तीन काउंटरों में पिछले महीने भर से सुबह से लेकर रात आठ बजे तक रिजर्वेशन टिकट बनाए जा रहे है।बावजूद इसके काउंटर में यात्री अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आ रहे है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार हावड़ा,पुणे,अहमदाबाद आदि शहरों की ट्रेनों की बुकिंग आने-जाने के लिए एक साथ कराने की वजह से नो रूम के हालात है।यहीं कारण है कि दिवाली के बाद भी ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।
तत्काल में मारामारी
कंफर्म टिकट न मिलने से यात्री तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर रहे है लेकिन, इसमें भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है।ट्रेनों में यात्रा से 24 घंटे पहले तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होती है।लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण कुछ ही यात्रियों को तत्काल कोटे के टिकट मिल पा रहे हैं।
दलालों का नेटवर्क
तत्काल कोटे की टिकट को लेकर रेलवे प्रशासन हमेशा दावा करता है कि इस सुविधा का लाभ आम यात्रियों को मिल रहा है लेकिन इस सुविधा में दलालों का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है।दलालों के एजेंट अपनी सेटिंग से तत्काल कोटे के टिकट पर कब्जा कर लेते हैं। उन टिकटों को प्रति टिकट पांच सौ से सात रूपये ज्यादा लेकर बेचते है।इसके कारण तत्काल कोटे के टिकटों की कीमत ज्यादा बढ़ जाती है।
इन ट्रेनों में भारी भीड़
सारनाथ एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस,समता एक्सप्रेस,नवतनवा एक्सप्रेस,दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस,ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस,मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल,शालीमार एक्सप्रेस,सारनाथ,अमरकंटक,नौतनवा, बेतवा,संपर्क क्रांति,इतवारी एक्सप्रेस,शिवनाथ एक्सप्रेस,टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस,हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस,अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में पिछले एक महीने से वेटिंग के हालात है।