Railway: पटना से सिकंदराबाद के बीच तीन अप्रैल से दौड़ेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए छत्तीसगढ़ के किन स्टेशनों में रूकेगी
पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 28 जून तक चलेगी।
By Vinita Sinha
Edited By: Vinita Sinha
Publish Date: Thu, 30 Mar 2023 06:11:48 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Mar 2023 06:11:48 PM (IST)
प्रतीकात्मक इमेज। रायपुर। Railway News रेलवे के मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन की ट्रेनों में गर्मी के महीनों में यात्रियों की अधिक आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। समर स्पेशल ट्रेन चलने से समय रहते यात्री रिजर्वेशन करा सकें। समर स्पेशल ट्रेन 03253-03254 पटना-सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन पटना और सिकंदराबाद के बीच 26 फेरों के लिए तीन अप्रैल से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया रेलवे स्टेशन में रुकेगी।
इस दिन चलेंगी ट्रेन
पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03256 सिकंदराबाद से पटना समर स्पेशल सात अप्रैल से 30 जून तक 13 फेरे के लिए चलेगी। हैदराबाद से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन नंबर 03255 हैदराबाद-पटना समर स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून तक 13 फेरे के लिए चलेगी।
24 कोच की ट्रेन में दो सामान्य कोच
इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, दो सामान्य, 14 स्लीपर, चार एसी थ्री, दो एसी-टू श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगा।यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।