रायपुर। Raipur News आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे से चलने वाली 69 ट्रेने पिछले पांच दिनों से रद रही। सोमवार को यह आंदोलन समाप्त होते ही रेलवे प्रशासन ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों को रिस्टोर करते हुए इसका परिचालन भी शुरू कर दिया है।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनें 10 जून तक पूरी तरह से पैक हैं। आलम यह है कि यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे हालत में खड़गपुर के खेमाशुलि स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने पिछले पांच दिनों में 69 ट्रेनों को रद कर दिया था। इधर, सोमवार को भी 12 एक्सप्रेस ट्रेन रद रही, लेकिन सोमवार को यात्रियों को राहत मिल गई।
ये ट्रेने हुई रिस्टोर
नौ और 10 अप्रैल को रद की गई 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 10 अप्रैल को रद की गई 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस,नौ और 10 अप्रैल को रद की गई 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो,13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस,12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस,12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस,18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस और 11 अप्रैल, 2023 को रद 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस,18029-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस,12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस,11 व 12 अप्रैल को रद की गई 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो,11 अप्रैल, 2023 को रद की गई 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस और 12 अप्रैल को रद की गई 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है।
1.10 लाख यात्रियों ने रद की यात्रा
पिछले पांच दिनों में रेल रोको आंदोलन के कारण रायपुर स्टेशन से अब तक करीब 1.10 लाख यात्रियों को अचानक अपनी यात्रा रद कर टिकट रिफंड कराना पड़ा है। ट्रेनों के रद होने के बाद यात्रियों को अब 10 जून तक कंफर्म टिकट मिलना संभव नहीं है, क्योंकि अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन में लगकर कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद करते देखे जा रहे हैं। वहीं जरूरतमंद यात्री ट्रेन या फिर बस में सवार होकर किसी तरह से रायपुर से बिलासपुर आना-जाना कर रहे हैं। ट्रेन रद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
किराए के वाहन लेकर हुए रवाना
अचानक से थोक में एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने होने से अधिकांश यात्रियों ने ट्रेन का टिकट रिफंड कराकर किराए पर वाहन लेकर अपनी यात्रा पूरी की। वहीं कुछ को बस से सफर करना पड़ा। हावड़ा की तरफ जाने वाले यात्री रायपुर से बिलासपुर जा रहे हैं। बिलासपुर से दूसरी ट्रेन पकड़कर टाटा जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ यात्री रायपुर से नागपुर जाने वाले यात्री बसों में टिकट बुक करवाने भाठागांव बस स्टैंड पहुंचे।