रायपुर। Railway News नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग दोस्तों, स्वजनों के साथ पर्यटन और धार्मिक स्थल जाने के लिए पिछले एक महीने से एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराए हुए हैं। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने आठ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया है। बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-अजमेर समेत आठ एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ दिलाने रेलवे ने ये फैसला लिया है। यात्रियों को यह सुविधा पूरे जनवरी महीने तक मिलेगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार नए साल पर यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक जनवरी से चार जनवरी 2023 तक और इंदौर से दो से पांच जनवरी तक सुवधिा रहेगी। कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा कोरबा से एक जनवरी से 31 जनवरी तक और इतवारी से दो जनवरी से एक फरवरी तक मिलेगी। इसके अलावे इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा इतवारी से दो जनवरी से एक फरवरी तक और बिलासपुर से दो जनवरी से एक फरवरी और कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा कोरबा से चार, सात, 11 और 14 जनवरी को दी जाएगी।
इसी तरह दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से छह जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक और नौतनवा से आठ जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी। जबकि दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से आठ जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक और कानपुर से नौ जनवरी 2023 से एक फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी। वहीं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से पांच जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक और नौतनवा से सात जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी।दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से नौ जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक और अजमेर से 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी।